भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिरायु अस्पताल से कोरोना को लेकर की समीक्षा बैठक की. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, अब प्रदेश में किल कोरोना अभियान- 2 चलाया जाएगा. 1 से 14 अगस्त तक प्रदेश में किल कोरोना अभियान- दो चलेगा. इस अभियान को लेकर 4 मंत्रियों की समिति बनाई गई है. इस दौरान मास्क ना लगाने पर भी जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही हमीदिया अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के लिए तीन अधिकारियों की समिति भी बनाई गई है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, चार मंत्रियों की समिति में प्रभु राम चौधरी, भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग और खुद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा होंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में राशि देने के लिए आम जनता से भी अपील की है.
गृह मंत्री ने बताया कि, मंत्रियों ने भी 30 फीसदी वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का फैसला किया है. वहीं सरकार ने फैसला लिया है कि, अब प्रदेश में किसी भी जिले में लॉकडाउन लगाने के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप भोपाल से अनुमति लेगा. इसके साथ ही, सरकार ने तय किया है कि, विधायक अपनी निधि से अस्पतालों के लिए जरूरी सामान खरीद सकेंगे. सरकार 1 जुलाई से 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान चला चुकी है.