ETV Bharat / state

Khelo India Youth Games की मेजबानी करेगा MP, समारोह के चलते भोपाल में रूट डायवर्ट

हिंदुस्तान के दिल मध्यप्रदेश की मेजबानी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का शानदार आगाज भोपाल में 30 जनवरी से होने जा रहा है (Khelo India Youth Games 2022). इस आयोजन को देखते हुए पूरे भोपाल में यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी.

Etv Bharat
भोपाल खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का आगाज
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 7:18 AM IST

Updated : Jan 30, 2023, 7:25 AM IST

भोपाल। सोमवार को भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में शाम 7 बजे केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर प्रामाणिक और प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में खेल महाकुंभ का रंगारंग शुभारंभ किया जाएगा (Khelo India Youth Games inaugurated in Bhopal). इस समारोह में ओडिशा के स्पोर्ट्स एवं यूथ वेलफेयर मंत्री तुषारकांति बेहरा और अरूणाचल प्रदेश के खेल मंत्री मामा नटुंग शामिल होंगे. खेलो इंडिया को लेकर 30 जनवरी को राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में शुभांरभ कार्यक्रम के दौरान दोपहर 03ः00 बजे से आवश्यकतानुसार यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी.

VIP पासधारी वाहन यहां से जा सकेंगे: माता मंदिर की ओर से आने वाले वाहन, प्लेटिनियम प्लाजा के बाद के जंक्शन से बायी ओर मुड़कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. VIP को उतारकर राम मंदिर के आसपास VIP पार्किंग (लाड़ली लक्ष्मी वाटिका, माॅडल स्कूल ग्राउण्ड,स्मार्ट सिटी हाट बजार) में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे. वहीं न्यू मार्केट की ओर से आने वाले वाहन, टी.टी. नगर थाना जंक्शन से दाये/बाये मुड़कर टी.टी. नगर थाना चैराहा से लेफ्ट टर्न कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. VIP को उतारकर राम मंदिर के आसपास VIP पार्किंग (लाड़ली लक्ष्मी वाटिका, माॅडल स्कूल ग्राउण्ड,स्मार्ट सिटी हाट बजार) में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे.

Khelo India Youth Games launched
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चलते भोपाल में रूट डायवर्ट

Khelo India Youth Games: 'शान' के साथ खेलो इंडिया! शुभारंभ के लिए 'झीलों की नगरी' तैयार

कार्यक्रम में शामिल होने वाले अन्य वाहनों का मार्ग
1. माता मंदिर की ओर से आने वाले (बस) वाहन प्लेटिनियम प्लाजा से बायीं ओर मुडकर अटल पथ पर अपना वाहन पार्क कर सकेंगे.
2. भारत माता (डिपो) चैराहा की ओर से आने (बस) वाले वाहन जवाहर चौक होकर अटल पथ पर अपना वाहन पार्क कर सकेंगे.
3. रोशनपुरा की ओर से आने वाले (बस) वाहन, जवाहर चौक होकर अटल पथ पर अपना वाहन पार्क कर सकेंगे अथवा प्लेटिनियम प्लाजा से दायीं ओर मुडकर अटल पथ पर अपना वाहन पार्क कर सकेंगे.
4. रोशनपुरा की ओर से आने वाले दो-पहिया और चार पहिया वाहन, रंगमहल चौराहा से बाये मुड़कर, टी.टी नगर थाना चौराहा से दाये मुड़कर मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें.
5- भारत माता (डिपो) चौराहा की ओर से आने वाले दो-पहिया चार पहिया वाहन, रंगमहल चौराहा से दाये मुड़कर, टी.टी नगर थाना चौराहा से दायें मुड़कर मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें.

आवश्यकतानुसार डायवर्सन व्यवस्था प्रतिबंधित मार्ग
1. अटल पथ पर सामान्य यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
2. कमला नहेरू स्कूल से माडल स्कूल तक, काट्जू अस्पताल से टीटी नगर स्टेडियम की ओर मार्ग, राजस्थान मिश्रान भंडार से टीटी नगर स्टेडियम की ओर, टीटी नगर थाना चौराहा से टीटी नगर स्टेडियम की ओर मार्ग पर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
3.रोशनपुरा चौराहा से अपैक्स बैंक तिराहा, माता मंदिर मार्ग पर यातायात का दबाव रहेगा एवं इस मार्ग पर लोक परिवहन, अनुमति प्राप्त भारी वाहन एवं अन्य भारी वाहन का आवागमन आवश्कतानुसार प्रतिबंधित रहेगा.
4. रोशनपुरा चौराहा से रंगमहल चौराहा, जवाहर चौक, भारत माता चौराहा मार्ग पर यातायात का दबाव रहेगा एवं इस मार्ग पर लोक परिवहन, अनुमति प्राप्त भारी वाहन एवं अन्य भारी वाहन का आवागमन आवश्कतानुसार प्रतिबंधित रहेगा.

भोपाल। सोमवार को भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में शाम 7 बजे केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर प्रामाणिक और प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की उपस्थिति में खेल महाकुंभ का रंगारंग शुभारंभ किया जाएगा (Khelo India Youth Games inaugurated in Bhopal). इस समारोह में ओडिशा के स्पोर्ट्स एवं यूथ वेलफेयर मंत्री तुषारकांति बेहरा और अरूणाचल प्रदेश के खेल मंत्री मामा नटुंग शामिल होंगे. खेलो इंडिया को लेकर 30 जनवरी को राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में शुभांरभ कार्यक्रम के दौरान दोपहर 03ः00 बजे से आवश्यकतानुसार यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी.

VIP पासधारी वाहन यहां से जा सकेंगे: माता मंदिर की ओर से आने वाले वाहन, प्लेटिनियम प्लाजा के बाद के जंक्शन से बायी ओर मुड़कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. VIP को उतारकर राम मंदिर के आसपास VIP पार्किंग (लाड़ली लक्ष्मी वाटिका, माॅडल स्कूल ग्राउण्ड,स्मार्ट सिटी हाट बजार) में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे. वहीं न्यू मार्केट की ओर से आने वाले वाहन, टी.टी. नगर थाना जंक्शन से दाये/बाये मुड़कर टी.टी. नगर थाना चैराहा से लेफ्ट टर्न कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. VIP को उतारकर राम मंदिर के आसपास VIP पार्किंग (लाड़ली लक्ष्मी वाटिका, माॅडल स्कूल ग्राउण्ड,स्मार्ट सिटी हाट बजार) में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे.

Khelo India Youth Games launched
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चलते भोपाल में रूट डायवर्ट

Khelo India Youth Games: 'शान' के साथ खेलो इंडिया! शुभारंभ के लिए 'झीलों की नगरी' तैयार

कार्यक्रम में शामिल होने वाले अन्य वाहनों का मार्ग
1. माता मंदिर की ओर से आने वाले (बस) वाहन प्लेटिनियम प्लाजा से बायीं ओर मुडकर अटल पथ पर अपना वाहन पार्क कर सकेंगे.
2. भारत माता (डिपो) चैराहा की ओर से आने (बस) वाले वाहन जवाहर चौक होकर अटल पथ पर अपना वाहन पार्क कर सकेंगे.
3. रोशनपुरा की ओर से आने वाले (बस) वाहन, जवाहर चौक होकर अटल पथ पर अपना वाहन पार्क कर सकेंगे अथवा प्लेटिनियम प्लाजा से दायीं ओर मुडकर अटल पथ पर अपना वाहन पार्क कर सकेंगे.
4. रोशनपुरा की ओर से आने वाले दो-पहिया और चार पहिया वाहन, रंगमहल चौराहा से बाये मुड़कर, टी.टी नगर थाना चौराहा से दाये मुड़कर मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें.
5- भारत माता (डिपो) चौराहा की ओर से आने वाले दो-पहिया चार पहिया वाहन, रंगमहल चौराहा से दाये मुड़कर, टी.टी नगर थाना चौराहा से दायें मुड़कर मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें.

आवश्यकतानुसार डायवर्सन व्यवस्था प्रतिबंधित मार्ग
1. अटल पथ पर सामान्य यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
2. कमला नहेरू स्कूल से माडल स्कूल तक, काट्जू अस्पताल से टीटी नगर स्टेडियम की ओर मार्ग, राजस्थान मिश्रान भंडार से टीटी नगर स्टेडियम की ओर, टीटी नगर थाना चौराहा से टीटी नगर स्टेडियम की ओर मार्ग पर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
3.रोशनपुरा चौराहा से अपैक्स बैंक तिराहा, माता मंदिर मार्ग पर यातायात का दबाव रहेगा एवं इस मार्ग पर लोक परिवहन, अनुमति प्राप्त भारी वाहन एवं अन्य भारी वाहन का आवागमन आवश्कतानुसार प्रतिबंधित रहेगा.
4. रोशनपुरा चौराहा से रंगमहल चौराहा, जवाहर चौक, भारत माता चौराहा मार्ग पर यातायात का दबाव रहेगा एवं इस मार्ग पर लोक परिवहन, अनुमति प्राप्त भारी वाहन एवं अन्य भारी वाहन का आवागमन आवश्कतानुसार प्रतिबंधित रहेगा.

Last Updated : Jan 30, 2023, 7:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.