ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश संगठन में फेरबदल तय, जल्द हो सकता है कमलनाथ की नई टीम का ऐलान - Digvijay Singh

बीजेपी के बाद अब कांग्रेस प्रदेश संगठन में फेरबदल को लेकर बन रही संभावनाओं पर रस्साकशी शुरू हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ इसी महीने कार्यकारिणी की घोषणा कर सकते हैं. उम्मीद है कमनलाथ की नई टीम कांग्रेसियों में नया जोश भरेगी.

कांग्रेस प्रदेश संगठन में फेरबदल तय
कांग्रेस प्रदेश संगठन में फेरबदल तय
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 6:26 PM IST

भोपाल। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस प्रदेश संगठन में फेरबदल को लेकर बन रही संभावनाओं पर रस्साकशी शुरू हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ इसी महीने कार्यकारिणी की घोषणा कर सकते हैं. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि इसमें पार्टी के बड़े नेताओं की महत्वाकांक्षा आड़े आ रही है.बताया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अपने बेटे जयवर्धन सिंह को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनवाने की जुगत में हैं. वहीं कमलनाथ पार्टी में बीते विधानसभा चुनाव के पहले जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों के तहत बनाए गए चार कार्यकारी अध्यक्ष के पदों को ही समाप्त करने की तैयारी में हैं. अब देखना होगा की हाईकमान किस पर भरोसा जताता है.

जल्द हो सकता है कमलनाथ की नई टीम का ऐलान

कांग्रेस में बैठकों का दौर
कमलनाथ की सरकार बनने से पहले 10 साल तक अरुण यादव और अजय सिंह की जोड़ी ने संघर्ष किया था. लेकिन अरुण यादव अब खंडवा से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. जिसके कारण उनका नाम अध्यक्ष पद से हट गया है. गौरतलब है कि पार्टी में लंबे समय से नाथ की जगह किसी अन्य नेता को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की मांग लगातार जारी है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी से मिलने उनके घर अरुण यादव और सज्जन सिंह वर्मा जा चुके हैं. इसके पहले अजय सिंह और अरुण यादव के बीच भी मुलाकात हो चुकी है.

बेटे को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की जुगत में दिग्विजिय !
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि दिग्गी राजा युवा चेहरे के तौर पर जयवर्धन को मौका दिए जाने को लेकर जुगत भिड़ा रहे हैं. जिससे वे आगे चलकर प्रदेश अध्यक्ष बन सकें. बता दें कि जयवर्धन सिंह को कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. हालांकि कांग्रेस की सरकार चले जाने के बाद से कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी में वो बात नहीं दिखाई दे रही है. जो 2018 के चुनाव से पहले और सरकार के दौरान दिखाई दे रही थी.


संगठन में बदलाव की पूरी तैयारी-सज्जन
प्रदेश कांग्रेस ने अब आगामी चुनाव 2023 की तैयारी को लेकर संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है. पहले जिलों में प्रभारी नियुक्त किए गए और अब जिला स्तर पर पूरी कार्यकारिणी भंग किए जाना है. इसके साथ ही कई जिलों में जिला अध्यक्ष को भी बदला जाना है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि संगठन में बदलाव की पूरी तैयारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कर ली है. इस महीने 24 से 26 जून तक संगठन की बैठकें होनी हैं, जिसके बाद नई टीम सामने आएगी.


हमें कमलनाथ के नतृत्व पर भरोसा-जीतू पटवारी

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि पार्टी में औपचारिक बैठकें होती रहती हैं. ये सब पॉजिटिविटी के संकेत हैं. हम सब कमलनाथ के नेतृत्व में भरोसा रखते हैं.

कांग्रेस प्रदेश संगठन में फेरबदल तय

संगठन में किसको क्या पद मिलेगा ये हाईकमान तय करेगा-भूपेंद्र

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि कांग्रेस संगठन में बदलाव की सतत प्रक्रिया है और इसमें युवाओं को मौका देने की तैयारी है. हमारे सामने 2023 का चुनाव चुनौती है. संगठन में किसको क्या पद मिलेगा यह पार्टी अध्यक्ष और हाईकमान ही तय करेंगे.

कांग्रेस प्रदेश संगठन में फेरबदल तय

Former Chief Minister Kamal Nath हुए स्वस्थ, अस्पताल से घर लौटे

पार्टी नेताओं में उठ रही नए पीसीसी चीफ की मांग के बीच अब कमलनाथ द्वारा संगठन में बदलाव की कवायद शुरू कर दी गई है. अब देखना होगा कि क्या कमलनाथ पीसीसी चीफ का पद छोड़ेंगे या फिर नेता प्रतिपक्ष और पीसीसी चीफ दोनों पदों पर बने रहेंगे. या फिर कोई दूसरा बीच का रास्ता निकाला जाएगा.

भोपाल। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस प्रदेश संगठन में फेरबदल को लेकर बन रही संभावनाओं पर रस्साकशी शुरू हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ इसी महीने कार्यकारिणी की घोषणा कर सकते हैं. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि इसमें पार्टी के बड़े नेताओं की महत्वाकांक्षा आड़े आ रही है.बताया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अपने बेटे जयवर्धन सिंह को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनवाने की जुगत में हैं. वहीं कमलनाथ पार्टी में बीते विधानसभा चुनाव के पहले जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों के तहत बनाए गए चार कार्यकारी अध्यक्ष के पदों को ही समाप्त करने की तैयारी में हैं. अब देखना होगा की हाईकमान किस पर भरोसा जताता है.

जल्द हो सकता है कमलनाथ की नई टीम का ऐलान

कांग्रेस में बैठकों का दौर
कमलनाथ की सरकार बनने से पहले 10 साल तक अरुण यादव और अजय सिंह की जोड़ी ने संघर्ष किया था. लेकिन अरुण यादव अब खंडवा से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. जिसके कारण उनका नाम अध्यक्ष पद से हट गया है. गौरतलब है कि पार्टी में लंबे समय से नाथ की जगह किसी अन्य नेता को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की मांग लगातार जारी है. इस बीच प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी से मिलने उनके घर अरुण यादव और सज्जन सिंह वर्मा जा चुके हैं. इसके पहले अजय सिंह और अरुण यादव के बीच भी मुलाकात हो चुकी है.

बेटे को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की जुगत में दिग्विजिय !
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि दिग्गी राजा युवा चेहरे के तौर पर जयवर्धन को मौका दिए जाने को लेकर जुगत भिड़ा रहे हैं. जिससे वे आगे चलकर प्रदेश अध्यक्ष बन सकें. बता दें कि जयवर्धन सिंह को कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. हालांकि कांग्रेस की सरकार चले जाने के बाद से कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी में वो बात नहीं दिखाई दे रही है. जो 2018 के चुनाव से पहले और सरकार के दौरान दिखाई दे रही थी.


संगठन में बदलाव की पूरी तैयारी-सज्जन
प्रदेश कांग्रेस ने अब आगामी चुनाव 2023 की तैयारी को लेकर संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है. पहले जिलों में प्रभारी नियुक्त किए गए और अब जिला स्तर पर पूरी कार्यकारिणी भंग किए जाना है. इसके साथ ही कई जिलों में जिला अध्यक्ष को भी बदला जाना है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि संगठन में बदलाव की पूरी तैयारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कर ली है. इस महीने 24 से 26 जून तक संगठन की बैठकें होनी हैं, जिसके बाद नई टीम सामने आएगी.


हमें कमलनाथ के नतृत्व पर भरोसा-जीतू पटवारी

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि पार्टी में औपचारिक बैठकें होती रहती हैं. ये सब पॉजिटिविटी के संकेत हैं. हम सब कमलनाथ के नेतृत्व में भरोसा रखते हैं.

कांग्रेस प्रदेश संगठन में फेरबदल तय

संगठन में किसको क्या पद मिलेगा ये हाईकमान तय करेगा-भूपेंद्र

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि कांग्रेस संगठन में बदलाव की सतत प्रक्रिया है और इसमें युवाओं को मौका देने की तैयारी है. हमारे सामने 2023 का चुनाव चुनौती है. संगठन में किसको क्या पद मिलेगा यह पार्टी अध्यक्ष और हाईकमान ही तय करेंगे.

कांग्रेस प्रदेश संगठन में फेरबदल तय

Former Chief Minister Kamal Nath हुए स्वस्थ, अस्पताल से घर लौटे

पार्टी नेताओं में उठ रही नए पीसीसी चीफ की मांग के बीच अब कमलनाथ द्वारा संगठन में बदलाव की कवायद शुरू कर दी गई है. अब देखना होगा कि क्या कमलनाथ पीसीसी चीफ का पद छोड़ेंगे या फिर नेता प्रतिपक्ष और पीसीसी चीफ दोनों पदों पर बने रहेंगे. या फिर कोई दूसरा बीच का रास्ता निकाला जाएगा.

Last Updated : Jun 18, 2021, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.