ETV Bharat / state

चुनाव के बाद शिवराज-कमलनाथ की पहली मुलाकात, दिल्ली जाने पर क्या बोले कांग्रेस पीसीसी चीफ

Kamal Nath Meet CM Shivraj Singh: मध्यप्रदेश विधानसभा के परिणाम जारी हो गए हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनके निवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की.

MP Election 2023
कमलनाथ और शिवराज में मुलाकात
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 4:45 PM IST

सीएम हाउस पर शिवराज से मिलने पहुंचे कमलनाथ

भोपाल। एमपी में विधानसभा चुनाव के नतीजों के दूसरे दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट की. उन्होंने इस दौरान शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैंने शिवराज से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी. मेरे मुख्यमंत्री बनने पर वे भी मुझे बधाई देने आए थे.'

'मुलाकात के दौरान मैंने शिवराज सिंह से कहा कि हम विरोधी दल तो रहेंगे, लेकिन प्रदेश के हित में हम जो भी कर सकते हैं, करेंगे. आज प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है. बड़ी चुनौती कृषि क्षेत्र की है. प्रदेश की तरक्की में विपक्ष के रूप में जो सहयोग होगा, वह निभाया जाएगा.'

कांग्रेस की कमान संभाले रहेंगे: विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ फिलहाल कांग्रेस की कमान संभाले रहेंगे. एक सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा, 'मैं दिल्ली क्यों जाऊंगा. 2020 में जब दिल्ली नहीं गया तो अब क्यों जाऊंगा. शिवराज सिंह चौहान को जीत की बधाई के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान उसे सवाल किया गया था. चुनाव में हार के बाद अब क्या दिल्ली वापस जा रहे हैं. उधर चुनाव में हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस ने 5 दिसंबर को चुनाव में उतरे, सभी कांग्रेस उम्मीदवारों को भोपाल बुलाया है.'

सभी उम्मीदवारों को भोपाल बुलाया: मध्यप्रदेश में हार के कारणों की समीक्षा करने के लिए कांग्रेस ने सभी उम्मीदवारों को 5 दिसंबर मंगलवार को भोपाल बुलाया है. कमलनाथ ने कहा कि सभी उम्मीदवारों से हार के कारणों पर उनकी बात सुनी जाएगी. इसके बाद हार के कारणों की स्टडी की जाएगी. इसके बाद कमलनाथ दिल्ली जाएंगे और पार्टी अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है. कांग्रेस के खाते में सिर्फ 66 सीटें ही आई हैं.

ये भी पढ़ें...

सीएम हाउस पर शिवराज से मिलने पहुंचे कमलनाथ

भोपाल। एमपी में विधानसभा चुनाव के नतीजों के दूसरे दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर शिवराज सिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट की. उन्होंने इस दौरान शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैंने शिवराज से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी. मेरे मुख्यमंत्री बनने पर वे भी मुझे बधाई देने आए थे.'

'मुलाकात के दौरान मैंने शिवराज सिंह से कहा कि हम विरोधी दल तो रहेंगे, लेकिन प्रदेश के हित में हम जो भी कर सकते हैं, करेंगे. आज प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है. बड़ी चुनौती कृषि क्षेत्र की है. प्रदेश की तरक्की में विपक्ष के रूप में जो सहयोग होगा, वह निभाया जाएगा.'

कांग्रेस की कमान संभाले रहेंगे: विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ फिलहाल कांग्रेस की कमान संभाले रहेंगे. एक सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा, 'मैं दिल्ली क्यों जाऊंगा. 2020 में जब दिल्ली नहीं गया तो अब क्यों जाऊंगा. शिवराज सिंह चौहान को जीत की बधाई के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान उसे सवाल किया गया था. चुनाव में हार के बाद अब क्या दिल्ली वापस जा रहे हैं. उधर चुनाव में हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस ने 5 दिसंबर को चुनाव में उतरे, सभी कांग्रेस उम्मीदवारों को भोपाल बुलाया है.'

सभी उम्मीदवारों को भोपाल बुलाया: मध्यप्रदेश में हार के कारणों की समीक्षा करने के लिए कांग्रेस ने सभी उम्मीदवारों को 5 दिसंबर मंगलवार को भोपाल बुलाया है. कमलनाथ ने कहा कि सभी उम्मीदवारों से हार के कारणों पर उनकी बात सुनी जाएगी. इसके बाद हार के कारणों की स्टडी की जाएगी. इसके बाद कमलनाथ दिल्ली जाएंगे और पार्टी अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है. कांग्रेस के खाते में सिर्फ 66 सीटें ही आई हैं.

ये भी पढ़ें...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.