भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से कमलनाथ ने प्रदेश के अतिथि शिक्षकों (Guest Teacher) के नियमित रोजगार और पद स्थायित्व की उनकी मांग पर निर्णय लेकर, उनकी समस्याओं के समुचित निराकरण के निर्देश जारी करने की मांग सीएम शिवराज से की है.
करीब 12 हजार अतिथि शिक्षक बेरोजगार
सीएम को लिखे पत्र में कमलनाथ ने कहा कि मप्र स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education Department) के अंतर्गत शिक्षकों की कमी होने के कारण विद्यार्थियों के अध्ययन कार्य को सुचारू रखने के लिए कई वर्षों से अतिथि शिक्षकों को नियोजित किया जाता रहा है. प्रदेश में शिक्षकों के रिक्त पदों में नियमित भर्ती होने से वर्तमान में करीब 12 हजार अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो गए हैं.
Khandwa Lok Sabha ByPoll: कमलनाथ पर बरसे सीएम शिवराज, कहा- एक्टर और डायरेक्टर ही कर रहे काम
कमलनाथ ने आगे लिखा कि इन शिक्षकों की आजीविका का कोई अन्य साधन नहीं होने से उनके परिवारों को भरण-पोषण कठिन हो गया है. अतिथि शिक्षक संघ ने अतिथि शिक्षकों के पद स्थायित्व और नियमित रोजगार प्रदान किए जाने की मांग की जा रही है.
सहानुभूतिपूर्वक विचार कर करें निराकरण
कमलनाथ ने पत्र में कहा कि अतिथि शिक्षकों ने विगत एक दशक से ज्यादा समय से प्रदेश के स्कूलों में अध्यापन कार्य को सुचारू रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस कार्यकाल के दौरान कई अतिथि शिक्षक शासकीय सेवा में भर्ती की आयु को पार कर गए हैं और उनके पास अन्य कोई वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध नहीं है. इन हालातों में इनकी समस्या का सहानुभूतिपूर्वक विचार कर समुचित निर्णय किया जाना आवश्यक है.
वीडी शर्मा का 'नाथ' पर तंज, बोले- कमलनाथ को डर है कहीं लोकायुक्त जेल ना भेज दे