भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेटर लिखा है. इस पत्र में कमलनाथ ने विद्युत कंपनियों में आउटसोर्स से लिए गए कर्मचारियों को कम वेतन मिलने का मुद्दा उठाया.
कमलनाथ ने सीएम को लिखा पत्र
कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा कि प्रदेश की विद्युत कंपनियों में आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से लिए गए कर्मचारियों को कलेक्टर दर अनुसार वेतन का भुगतान नहीं किया जाकर अत्यंत कम भुगतान किया जा रहा है. कमलनाथ ने लिखा कि सरकार कुशल, अर्द्धकुशल और अकुशल श्रमिक वर्ग के लिए वेतन की दरें तय करती है जिसके अनुसार श्रमिकों को न्यूनतम देय राशि भी निर्धारित होती है. लेकिन प्रदेश की विद्युत कंपनियों में इसका पालन नहीं हो रहा है.
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की लड़ाई में कूदे कमलनाथ, कर्मचारियों की मांगों का किया समर्थन
आउटसोर्स कर्मचारियों को मिले सही वेतन
कमलनाथ ने सीएम को लिखे पत्र में मांग की है कि प्रदेश की विद्युत कंपनियों में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों को कलेक्टर दर के अनुसार पारिश्रमिक दिया जाए. और इसे लेकर नीति निर्धारित की जाए.