भोपाल। देवास जिले के सतवास गांव में महिला द्वारा आत्महदाह की कोशिश के बाद मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक ट्वीट कर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'जो खुद को मामा कहलवाते हैं, उनके राज में आज एक बहन खुद को आग के हवाले कर रही है. देवास जिले के सतवास में खड़ी फसल पर जेसीबी चलवाने का विरोध करते हुए एक बेबस महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया.'
पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ जांच की मांग करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही है. साथ ही कहा कि सरकार को घायल महिला का इलाज कराकर पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करनी चाहिए.
-
मै सरकार से माँग करता हूँ कि पूरे मामले की जाँच करवाकर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो , घायल महिला का संपूर्ण इलाज सरकार करवाये , पीड़ित परिवार की हर संभव मदद हो।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
2/2
">मै सरकार से माँग करता हूँ कि पूरे मामले की जाँच करवाकर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो , घायल महिला का संपूर्ण इलाज सरकार करवाये , पीड़ित परिवार की हर संभव मदद हो।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 30, 2020
2/2मै सरकार से माँग करता हूँ कि पूरे मामले की जाँच करवाकर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो , घायल महिला का संपूर्ण इलाज सरकार करवाये , पीड़ित परिवार की हर संभव मदद हो।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 30, 2020
2/2
इसके अलावा मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से सवाल किया है कि खड़ी फसल पर बुल्डोजर चलाना कहां का न्याय है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने घटना की निंदा करते हुए इसे प्रशासनिक बर्बरता का नमूना बताया है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस घटना की जांच हाई कोर्ट के जज से कराए जाने की मांग करते हुए दोषी अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने की मांग की है.
-
देवास जिले के सतवास की घटना जहां प्रशासन ने किसान की खड़ी फसल पर जेसीबी चला दी जिसकी वजह से किसान की पत्नी ने आत्मघाती कदम उठाते हुए स्वयं को आग के हवाले कर दिया ।
— Arun Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) July 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शिवराज सिंह जी खड़ी फसल पर जेसीबी चलाना कहाँ का न्याय है?@INCIndia @INCMP @RahulGandhi @OfficeOfKNath @digvijaya_28 pic.twitter.com/d4v8ufOhjm
">देवास जिले के सतवास की घटना जहां प्रशासन ने किसान की खड़ी फसल पर जेसीबी चला दी जिसकी वजह से किसान की पत्नी ने आत्मघाती कदम उठाते हुए स्वयं को आग के हवाले कर दिया ।
— Arun Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) July 30, 2020
शिवराज सिंह जी खड़ी फसल पर जेसीबी चलाना कहाँ का न्याय है?@INCIndia @INCMP @RahulGandhi @OfficeOfKNath @digvijaya_28 pic.twitter.com/d4v8ufOhjmदेवास जिले के सतवास की घटना जहां प्रशासन ने किसान की खड़ी फसल पर जेसीबी चला दी जिसकी वजह से किसान की पत्नी ने आत्मघाती कदम उठाते हुए स्वयं को आग के हवाले कर दिया ।
— Arun Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) July 30, 2020
शिवराज सिंह जी खड़ी फसल पर जेसीबी चलाना कहाँ का न्याय है?@INCIndia @INCMP @RahulGandhi @OfficeOfKNath @digvijaya_28 pic.twitter.com/d4v8ufOhjm
11 लोगों पर मामला दर्ज
देवास जिले के सतवास गांव में राजस्व विभाग की टीम जब जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची तो महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जबकि कुछ लोगों ने राजस्व टीम पर हमला भी कर दिया. फिलहाल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं ग्रामीणों के हमले में राजस्व विभाग के कुछ अधिकारी भी घायल हो गए हैं. घटना के बाद पुलिस ने 11 लोगों पर मामला दर्ज किया है.
क्या था मामला?
महिला के पति का कहना है कि राजस्व विभाग की टीम खेत में सोयाबीन की फसल लगी होने के बाद भी बुलडोजर लेकर खेत में लेकर पहुंच गई, जिससे फसल खराब हो रही थी. अधिकारियों को समझाया, लेकिन वे नहीं माने, जिस पर उसकी पत्नी खुद को आग लगा ली.