ETV Bharat / state

RSS चीफ पर बोले कमलनाथ- इन्होंने बोया नफरत का बीज, BJP इसकी फसल काटने की तैयारी में - सीडी वाले बयान पर कायम हैं

संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने (Kamal Nath target RSS Chief) पलटवार किया है. कमलनाथ ने कहा है कि भारत की संस्कृति हमेशा जोड़ने की रही है. यदि इस संस्कृति पर हमला हो रहा है तो इनके अलावा और कौन कर रहा है. कमलनाथ ने कहा विवादित नीतियों और नफरत का बीज जो इन्होंने बोया था. बीजेपी अब इसे काटने की तैयारी कर रही है.

Kamal Nath target RSS Chief Bhagwat
RSS चीफ भागवत पर बोले कमलनाथ बोले
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 1:54 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ एक बार फिर आरएसएस पर हमलावर हैं. दरअसल, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर और पांचजन्य को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि भारत में मुस्लिमों को डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें अपनी श्रेष्ठता को लेकर बड़बोले बयानबाजी निश्चित रूप से छोड़ देनी चाहिए. मोहन भागवत के इसी बयान पर भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने हमला बोला है.

हेट स्पीच की बीजेपी निंदा करे : भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दी जाने वाली हेट स्पीच को लेकर दो पूर्व ब्यूरोक्रेट्स द्वारा शिकायत किए जाने के मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि हेट स्पीच की शुरुआत पिछले दो-तीन सालों में हुई है, लेकिन हमें समझना चाहिए कि इस हेट स्पीच की बुनियाद क्या है. इसका बीज कैसे बोया गया. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, मैं उनके साथ हूं. इस तरह की बयानबाजी पूरी तरह से बंद होनी चाहिए. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि इस तरह की बयानबाजी का आखिर बीजेपी खुद विरोध क्यों नहीं करती.

MP CD Politics अब अपने बयान से पलटे कमलनाथ, बोले- मेरे पास नहीं अश्लील CD या पेन ड्राइव

सीडी वाले बयान पर कायम हैं : कमलनाथ ने कहा कि यदि कोई ब्यूरोक्रेट्स इसकी शिकायत कर रहा है तो सबसे पहले बीजेपी को ही ऐसे मामलों में इसकी आलोचना करनी चाहिए, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं करती. सीडी को लेकर कमलनाथ ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं. बता दें कि अश्लील सीडी को लेकर पूर्व में दिए गए बयान से पलटने को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने उन पर निशाना साधा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कमलनाथ पलटनाथ हैं. उनका कोई भरोसा नहीं है, वह आज क्या कहेंगे और कल फिर पलट जाएंगे. जब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान को लेकर कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने तो पहले भी कहा था कि मैंने वह सीडी देखी थी. अधिकारियों ने मुझे दिखाई दी. अब वह मैं अपनी जेब में लेकर थोड़ी ही घूमूंगा.

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ एक बार फिर आरएसएस पर हमलावर हैं. दरअसल, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर और पांचजन्य को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि भारत में मुस्लिमों को डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें अपनी श्रेष्ठता को लेकर बड़बोले बयानबाजी निश्चित रूप से छोड़ देनी चाहिए. मोहन भागवत के इसी बयान पर भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने हमला बोला है.

हेट स्पीच की बीजेपी निंदा करे : भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दी जाने वाली हेट स्पीच को लेकर दो पूर्व ब्यूरोक्रेट्स द्वारा शिकायत किए जाने के मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि हेट स्पीच की शुरुआत पिछले दो-तीन सालों में हुई है, लेकिन हमें समझना चाहिए कि इस हेट स्पीच की बुनियाद क्या है. इसका बीज कैसे बोया गया. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, मैं उनके साथ हूं. इस तरह की बयानबाजी पूरी तरह से बंद होनी चाहिए. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि इस तरह की बयानबाजी का आखिर बीजेपी खुद विरोध क्यों नहीं करती.

MP CD Politics अब अपने बयान से पलटे कमलनाथ, बोले- मेरे पास नहीं अश्लील CD या पेन ड्राइव

सीडी वाले बयान पर कायम हैं : कमलनाथ ने कहा कि यदि कोई ब्यूरोक्रेट्स इसकी शिकायत कर रहा है तो सबसे पहले बीजेपी को ही ऐसे मामलों में इसकी आलोचना करनी चाहिए, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं करती. सीडी को लेकर कमलनाथ ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं. बता दें कि अश्लील सीडी को लेकर पूर्व में दिए गए बयान से पलटने को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने उन पर निशाना साधा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कमलनाथ पलटनाथ हैं. उनका कोई भरोसा नहीं है, वह आज क्या कहेंगे और कल फिर पलट जाएंगे. जब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान को लेकर कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने तो पहले भी कहा था कि मैंने वह सीडी देखी थी. अधिकारियों ने मुझे दिखाई दी. अब वह मैं अपनी जेब में लेकर थोड़ी ही घूमूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.