भोपाल। 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी का वादा कर सत्ता हासिल करने वाली कांग्रेस 10 महीने में सिर्फ 20 लाख किसानों का 50 हजार तक का कर्जा माफ कर पाई है. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपने भिंड दौरे के दौरान गुरुवार को यह बयान दिया था कि, अभी तक 50 हजार कर्ज वाले किसानों का कर्जा माफ हुआ है. दो लाख तक के कर्ज वाले किसानों का कर्जा भी माफ होना चाहिए, सिंधिया के सवाल खड़े करने पर कमलनाथ सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सिंधिया के बयान से सहमति जताई है.
कमलनाथ सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि सिंधिया को जो उनके क्षेत्र के लोगों ने बताया, वो वहां तक सीमित है. उन्होंने कहा कि 50 हजार तक का कर्जा माफ हुआ है. हम लोग यह बात स्वीकार करते हैं कि 20 लाख किसानों का 50 हजार तक का कर्जा माफ हुआ है. क्योंकि सबसे ज्यादा संख्या 50 हजार तक के कर्जा वाले किसानों की थी, इसलिए पहली किस्त में 20 लाख किसानों का कर्जा माफ किया.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि 'साढ़े 12 लाख किसानों की सूची तैयार है. जो सहकारी समितियों और ग्रामीण बैंकों की है. थोड़े बहुत बचे किसानों को तीसरी किस्त में शामिल किया जाएगा'.