भोपाल। पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन का खुलकर समर्थन कर चुके मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया है. प्रदेश की खुशहाली के लिए मंगलवार को कमलनाथ के श्यामला हिल्स स्थित आवास पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.
-
आज हनुमान चालीसा पाठ कर देश - प्रदेश की खुशहाली की कामना की ....#श्रीराम_के_हनुमान_करो_कल्याण pic.twitter.com/lL1pvA8tJK
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज हनुमान चालीसा पाठ कर देश - प्रदेश की खुशहाली की कामना की ....#श्रीराम_के_हनुमान_करो_कल्याण pic.twitter.com/lL1pvA8tJK
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 4, 2020आज हनुमान चालीसा पाठ कर देश - प्रदेश की खुशहाली की कामना की ....#श्रीराम_के_हनुमान_करो_कल्याण pic.twitter.com/lL1pvA8tJK
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 4, 2020
इससे पहले कमलनाथ ने सोमवार को एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे प्रदेश की खुशहाली के लिए मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले हैं. एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया तो वहीं उनके ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल भी बदल गई है. प्रोफाइल में जो तस्वीर लगी है, उसमें कमलनाथ भगवा रंग के कपड़े पहने हुए हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री कमल द्वारा किए गए हनुमान चालीसा पाठ को भले ही औपचारिक तौर प्रदेश की खुशहाली की कामना के लिए बताया जा रहा हो, लेकिन माना जा रहा है कि ये राम मंदिर निर्माण के समर्थन के लिए किया जा रहा है.