ETV Bharat / state

सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर कमलनाथ, घर में किया हनुमान चालीसा का पाठ

कांग्रेस एक बार फिर सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर बढ़ चली है. कांग्रेस नेताओं ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का खुले तौर पर स्वागत किया है. प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ और आरती कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर भी हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया है.

hanuman chalisa
हनुमान चालीसा का पाठ
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 3:29 PM IST

भोपाल। पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन का खुलकर समर्थन कर चुके मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया है. प्रदेश की खुशहाली के लिए मंगलवार को कमलनाथ के श्यामला हिल्स स्थित आवास पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.

इससे पहले कमलनाथ ने सोमवार को एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे प्रदेश की खुशहाली के लिए मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले हैं. एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया तो वहीं उनके ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल भी बदल गई है. प्रोफाइल में जो तस्वीर लगी है, उसमें कमलनाथ भगवा रंग के कपड़े पहने हुए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री कमल द्वारा किए गए हनुमान चालीसा पाठ को भले ही औपचारिक तौर प्रदेश की खुशहाली की कामना के लिए बताया जा रहा हो, लेकिन माना जा रहा है कि ये राम मंदिर निर्माण के समर्थन के लिए किया जा रहा है.

भोपाल। पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन का खुलकर समर्थन कर चुके मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया है. प्रदेश की खुशहाली के लिए मंगलवार को कमलनाथ के श्यामला हिल्स स्थित आवास पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.

इससे पहले कमलनाथ ने सोमवार को एक वीडियो संदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे प्रदेश की खुशहाली के लिए मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले हैं. एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया तो वहीं उनके ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल भी बदल गई है. प्रोफाइल में जो तस्वीर लगी है, उसमें कमलनाथ भगवा रंग के कपड़े पहने हुए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री कमल द्वारा किए गए हनुमान चालीसा पाठ को भले ही औपचारिक तौर प्रदेश की खुशहाली की कामना के लिए बताया जा रहा हो, लेकिन माना जा रहा है कि ये राम मंदिर निर्माण के समर्थन के लिए किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.