ETV Bharat / state

लिपिकों ने सीएम पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, आंदोलन की तैयारी - kamal nath forget the promise

मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव से पहले लिपिकों से किया वादा भूल गये हैं. विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने लिपिकों की समस्या सुलझाने का वादा किया था. लेकिन सरकार बनने के सात महीने बाद भी वादा पूरा नहीं होने पर लिपिक वर्ग सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहा है.

सीएम
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 6:51 PM IST

भोपाल। प्रदेश के अलग-अलग विभागों में कार्यरत लिपिक वेतन विसंगतियों और कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं. विसंगतियों के कारण लिपिकों को अन्य राज्यों की तुलना में मध्य प्रदेश में कम वेतन मिल रहा है. विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने लिपिकों की समस्या सुलझाने का वादा किया था. लेकिन सरकार बनने के सात महीने बाद भी वादा पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में लिपिक वर्ग सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहा है.

लिपिकों ने सीएम पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

मामले में मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महासचिव लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश का लिपिक सबसे ज्यादा शोषित और पीड़ित है. वहीं और प्रदेशों की अपेक्षा मध्य प्रदेश में लिपिकों को सबसे कम वेतन मिल रहा है. इस सारे मामले को पूर्व की सरकार में काफी ताकत के साथ उठाया गया था. जिसके बाद राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी थी. जिसने गहन चिंतन मनन के बाद 19 सिफारिशें लिपिकों के पक्ष में की थी।. इन सिफारिशों को लागू कर दिया जाए तो प्रदेश के लिपिकों की वेतन विसंगतियां बहुत हद तक समाप्त हो जाएंगी.

लक्ष्मी नारायण शर्मा ने कहा कि जब कमलनाथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे और कांग्रेस अपना वचन पत्र तैयार कर रही थी, तब उन्होंने सभी कर्मचारी संगठनों को बुलाया था. उसमें सारे कर्मचारी संगठनों ने लिपिकों की मांगों को पूरी ताकत के साथ रखा था. जिन्हें कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में शामिल किया था. नई सरकार को गठित हुए काफी समय हो गया है. जो सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार जल्द इस संबंध में निर्णय ले. अभी एक ज्ञापन नई सरकार को सौंपा गया है, लेकिन कोई कार्रवाई होते नहीं दिख रही है. इस सिलसिले में कर्मचारी संगठनों की हाल ही में एक बैठक हुई है, जिसमें तय किया गया है कि सरकार को अल्टीमेटम दिया जायेगा. अगर सरकार फिर भी लिपिकों के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो लिपिक सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे.

मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं, तो दूसरी तरफ प्रदेश की जनता और कर्मचारी संगठन सरकार के द्वारा चुनाव के समय किये गए वादों को पूरा करने का इंतजार कर रही है.

भोपाल। प्रदेश के अलग-अलग विभागों में कार्यरत लिपिक वेतन विसंगतियों और कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं. विसंगतियों के कारण लिपिकों को अन्य राज्यों की तुलना में मध्य प्रदेश में कम वेतन मिल रहा है. विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने लिपिकों की समस्या सुलझाने का वादा किया था. लेकिन सरकार बनने के सात महीने बाद भी वादा पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में लिपिक वर्ग सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहा है.

लिपिकों ने सीएम पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

मामले में मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महासचिव लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश का लिपिक सबसे ज्यादा शोषित और पीड़ित है. वहीं और प्रदेशों की अपेक्षा मध्य प्रदेश में लिपिकों को सबसे कम वेतन मिल रहा है. इस सारे मामले को पूर्व की सरकार में काफी ताकत के साथ उठाया गया था. जिसके बाद राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी थी. जिसने गहन चिंतन मनन के बाद 19 सिफारिशें लिपिकों के पक्ष में की थी।. इन सिफारिशों को लागू कर दिया जाए तो प्रदेश के लिपिकों की वेतन विसंगतियां बहुत हद तक समाप्त हो जाएंगी.

लक्ष्मी नारायण शर्मा ने कहा कि जब कमलनाथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे और कांग्रेस अपना वचन पत्र तैयार कर रही थी, तब उन्होंने सभी कर्मचारी संगठनों को बुलाया था. उसमें सारे कर्मचारी संगठनों ने लिपिकों की मांगों को पूरी ताकत के साथ रखा था. जिन्हें कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में शामिल किया था. नई सरकार को गठित हुए काफी समय हो गया है. जो सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार जल्द इस संबंध में निर्णय ले. अभी एक ज्ञापन नई सरकार को सौंपा गया है, लेकिन कोई कार्रवाई होते नहीं दिख रही है. इस सिलसिले में कर्मचारी संगठनों की हाल ही में एक बैठक हुई है, जिसमें तय किया गया है कि सरकार को अल्टीमेटम दिया जायेगा. अगर सरकार फिर भी लिपिकों के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो लिपिक सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे.

मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं, तो दूसरी तरफ प्रदेश की जनता और कर्मचारी संगठन सरकार के द्वारा चुनाव के समय किये गए वादों को पूरा करने का इंतजार कर रही है.

Intro:भोपाल।मुख्यमंत्री कमलनाथ जहाँ सरकार बचाने की उधेड़बुन में लगे हुए हैं तो दूसरी तरफ प्रदेश की जनता और कर्मचारी संगठन सरकार के उन वचनों को पूरा करने का इंतजार कर रही है।जो चुनाव के समय कांग्रेस ने आम जनता और कर्मचारी संगठनों से किए थे। दरअसल प्रदेश के अलग-अलग विभागों में कार्यरत लिपिक वेतन विसंगतियों और कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। हालत ये है कि इन विसंगतियों के कारण प्रदेश के लिपिकों को अन्य राज्यों के मुकाबले काफी कम वेतन मिल रहा है।इस संबंध में विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने लिपिकों की समस्या सुलझाने का वचन दिया था,लेकिन सरकार बने सात महीने बीत गए हैं। इस संबंध में कमलनाथ सरकार ने कोई पहल नहीं की है। ऐसे में लिपिक वर्ग अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है और सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रहा है।


Body:इस मामले में मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महासचिव लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि सबसे बड़ी बात ये है कि मध्यप्रदेश का लिपिक सबसे ज्यादा शोषित और पीड़ित है।अगर दूसरे राज्यों से तुलना करें, तो मध्यप्रदेश में लिपिकों को सबसे कम वेतन मिल रहा है। इस सारे मामले को पूर्व की सरकार में काफी ताकत के साथ उठाया गया था और यह तय हुआ था कि एक कमेटी बनाई गई थी। राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी थी। जिसने गहन चिंतन मनन के बाद 19 सिफारिशें लिपिकों के पक्ष में की थी। इन सिफारिशों को लागू कर दिया जाए,तो प्रदेश के लिपिकों की वेतन विसंगतियां बहुत हद तक समाप्त हो जाएंगी। इन सिफारिशों में कई सिफारिशें अनार्थिक हैं, जिन्हें तत्काल लागू किया जा सकता है।


Conclusion:लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि जब कमलनाथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे, तो उन्होंने सभी कर्मचारी संगठनों को बुलाया था और जब कांग्रेस अपना वचन पत्र तैयार कर रही थी, उसमें सारे कर्मचारी संगठनों ने लिपिकों की मांगों को पूरी ताकत के साथ रखा था। जिसे कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में शामिल किया था। नई सरकार को गठित हुए काफी समय हो गया है, प्रदेश के जो लिपिक हैं, वह सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार शीघ्र इस संबंध में निर्णय ले। अभी एक ज्ञापन नई सरकार को सौंपा गया है, लेकिन कोई कार्रवाई होते नहीं दिख रही है।इस सिलसिले में कर्मचारी संगठनों की हाल ही में एक बैठक हुई है, जिसमें लिपिकों की मांगों से गंभीरता से विचार किया गया है।हमने तय किया है कि हम सरकार को अल्टीमेटम देंगे और सरकार लिपिकों के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो लिपिक सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.