भोपाल। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले प्रदेश में अब सियासी रंग दिखाई देने लगा है जो धीरे-धीरे और गहरा होता जा रहा है, क्योंकि अब लगातार कांग्रेस और बीजेपी के वरिष्ठ नेता एक-दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं. ग्वालियर के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आए सीएम शिवराज के गद्दारी वाले ट्वीट पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार किया है.
कमलनाथ ने टिवीट कर लिखा 'शिवराज जी अपने ईमान का सौदा करना, जनादेश को धोखा देना, पीठ में छुरा घोंपना, जनता व लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विश्वास को तोड़ना, वह भी सिर्फ सत्ता की चाह के लिए, चंद स्वार्थपूर्ति के लिए वो भी उस पार्टी के साथ जिसने मान-सम्मान सब कुछ दिया बताएं क्या कहलाता है.'
-
इनमे से कितनो ने भाजपा में प्रवेश लिया ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राजनीतिक क्षेत्र में आज भी कई लोग सिर्फ़ अपने मूल्यों , सिद्धांतो व आदर्शो के लिये जाने जाते है और कईयो का इतिहास ही धोखा , ग़द्दारी से जुड़ा हुआ है।
3/3
">इनमे से कितनो ने भाजपा में प्रवेश लिया ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 22, 2020
राजनीतिक क्षेत्र में आज भी कई लोग सिर्फ़ अपने मूल्यों , सिद्धांतो व आदर्शो के लिये जाने जाते है और कईयो का इतिहास ही धोखा , ग़द्दारी से जुड़ा हुआ है।
3/3इनमे से कितनो ने भाजपा में प्रवेश लिया ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 22, 2020
राजनीतिक क्षेत्र में आज भी कई लोग सिर्फ़ अपने मूल्यों , सिद्धांतो व आदर्शो के लिये जाने जाते है और कईयो का इतिहास ही धोखा , ग़द्दारी से जुड़ा हुआ है।
3/3
कमलनाथ ने कहा कि 'दल तोड़ना व जनता के विश्वास का सौदा करने में बहुत अंतर है, जिन सम्माननीय लोगों का आप जिक्र कर रहे हैं. उन्होंने कभी अपने मूल्यों, सिद्धांतों व आदर्शों का सौदा नहीं किया.'
-
जनसेवा के लिए कांग्रेस के खिलाफ आवाज उठाना देश से ‘गद्दारी’ नहीं है कमलनाथ जी, मोतीलाल नेहरू, सुभाषचंद्र बोस, इंदिरा गांधी, शरद पवार, अर्जुन सिंह, शीला दीक्षित, प्रणब मुखर्जी और अनेकों सम्मानित नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी, क्या उन सभी को आप गद्दार मानते हैं? #GaddarNahiKhuddar pic.twitter.com/zoIRDnCumF
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जनसेवा के लिए कांग्रेस के खिलाफ आवाज उठाना देश से ‘गद्दारी’ नहीं है कमलनाथ जी, मोतीलाल नेहरू, सुभाषचंद्र बोस, इंदिरा गांधी, शरद पवार, अर्जुन सिंह, शीला दीक्षित, प्रणब मुखर्जी और अनेकों सम्मानित नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी, क्या उन सभी को आप गद्दार मानते हैं? #GaddarNahiKhuddar pic.twitter.com/zoIRDnCumF
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 22, 2020जनसेवा के लिए कांग्रेस के खिलाफ आवाज उठाना देश से ‘गद्दारी’ नहीं है कमलनाथ जी, मोतीलाल नेहरू, सुभाषचंद्र बोस, इंदिरा गांधी, शरद पवार, अर्जुन सिंह, शीला दीक्षित, प्रणब मुखर्जी और अनेकों सम्मानित नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी, क्या उन सभी को आप गद्दार मानते हैं? #GaddarNahiKhuddar pic.twitter.com/zoIRDnCumF
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 22, 2020
बता दें ग्वालियर में आयोजित हुए कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा था कि जनसेवा के लिए कांग्रेस के खिलाफ आवाज उठाना देश से ‘गद्दारी’ नहीं है. वहीं कार्यक्रम के बाद शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निसाना साधा था और लिखा था कि कमलनाथ जी, मोतीलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, इंदिरा गांधी, शरद पवार, अर्जुन सिंह, शीला दीक्षित, प्रणव मुखर्जी और कई सम्मानित नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी, क्या आप उन सभी को गद्दार मानते हैं.