भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वार्षिक बैठक में भाग लेने स्विट्जरलैंड के दावोस पहुंचे. बैठक में हिस्सा लेने के साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में निवेश के सिलसिले में शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात के दौरान निवेश मित्र नीतियों की जानकारी देते हुए कहा कि, वैश्विक निवेश के लिए मध्यप्रदेश में बेहतर वातावरण है और अनुकूल नीतियां बनाई गई हैं.
मुख्यमंत्री ने दावोस के बिलटेरल 1.4 के कांग्रेस सेंटर में एमकेएस कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मारवान शकरची से मुलाकात की. मुख्यमंत्री कमलनाथ की नोवो नॉर्डिस्क के अध्यक्ष और सीईओ लार्स फार्सगार्ड जोर्गेनसेन से भी मुलाकात हुई. नोवो नॉर्डिस्क दवा उत्पादों में विशेषज्ञता वाली वैश्विक स्वास्थ्य सेवा कंपनी है. कंपनी का मुख्यालय डेनमार्क में है. इसकी इकाईयां 79 देशों में स्थापित हैं. कंपनी 170 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का वितरण करती है.
एमपी में निवेश पर चर्चा
मुख्यमंत्री ने जोर्गेनसेन को मध्यप्रदेश में फार्मा यूनिट के क्षेत्र में बेहतर संभावनाओं के संबंध में जानकारी दी. सीएम कमलनाथ ने कहा कि भारत के केन्द्र में स्थित होने के कारण फार्मा यूनिट के लिए प्रदेश में आदर्श स्थिति मौजूद है. केन्द्र में होने के कारण देश की 50 प्रतिशत जनसंख्या सड़क एवं अन्य आवागमन के साधनों के माध्यम से मध्यप्रदेश से जुड़ती है.
पवन गोयनका से भी की मुख्यमंत्री ने मुलाकात
महिंद्रा ग्रुप के प्रबंध संचालक पवन गोयनका ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की. बजाज ग्रुप के राहुल बजाज एवं संजीव बजाज से सीएम से मुलाकात हुई. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 2019 में मध्यप्रदेश में औद्योगीकरण में तेजी लाने के लिए नीतियों में किए गए सुधारों और निवेश मित्र फैसलों के संबंध में उद्योगपतियों से चर्चा की.
चार दिवसीय दावोस यात्रा पर सीएम कमलनाथ
कमल नाथ सीआईआई, डब्ल्यूएसजे पीएमआई द्वारा आयोजित रात्रि भोज में भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री कमलनाथ की चार दिवसीय दावोस यात्रा में मुख्य सचिव श्री एसआर मोहन्ती के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भाग ले रहा है.