भोपाल। किसान के मुद्दे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ आमने सामने हैं. रीवा में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने मंच से बयान दिया था कि प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी हो गई है. रीवा में गेहूं का उत्पादन 35 फीसदी बढ़ गया है. इसको लेकर कमलनाथ ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा है कि किसानों की आय नहीं बढ़ीं बल्कि हाय बढ़ी है. उधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेचारे किसान की बात कमलनाथ क्या जानें. उनका खेती से वास्ता ही क्या है.
कमलनाथ ने कहा किसानों की हाय बढ़ी: पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बयान दिया है कि सीएम शिवराज जनता आपको पहले से ही झूठ की मशीन कहती है, लेकिन अब तो आपने पीएम को भी अपने झूठ में शामिल कर लिया है. आपने कहा है कि प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी हो गई है. मैं आपको बताता हूं कि प्रदेश में किसानों की आय नहीं, हाय दोगुनी हो गई है. किसानों की यह हाय आपको ऐसी लगेगी कि सत्ता में आपको बाय कहने वाली है. आपने किसानों की कर्ज माफी बंद कर दी. किसानों को एमएसपी पर मिलने वाला बोनस बंद कर दिया. 34 लाख किसानों को डिफाल्टर कर दिया. प्रदेश में किसानों की आमदनी पहले की तुलना में कम हुई है. इसलिए मैं आपसे कह रहा हूं कि झूठ बोलना बंद कीजिए.
कुछ खबर यहां पढ़ें |
शिवराज बोले वे किसान की बात क्या जानें: उधर कमलनाथ पर सीएम शिवराज ने पलटवार किया है. सीएम ने कहा कि वो तो हाय-हाय ही करेंगे. मैं अकेले रीवा का उदाहरण दे रहा हूं. गेहूं का उत्पादन साढ़े 4 गुना हो गया है, जाकर देख लें. धान का उत्पादन साढ़े 5 गुना हो गया है. सरसों का उत्पादन 35 गुना, मूंग का उत्पादन 7 गुना हो गया है. अब कमलनाथ किसान की बात क्या जानें. सीएम ने कहा कि कमलनाथ का खेती से वास्ता ही क्या है. कांग्रेसियों से मैं पूछना चाहता हूं, कांग्रेस, राजा, नवाब सब ने साढ़े 7 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की. 50 साल कांग्रेस ने राज करके कितनी सिंचाई की? हमने सिंचाई का रकबा 45 लाख हेक्टेयर पहुंचा दिया. बिजली का उत्पादन 2900 मेगावाट था, हमने इसे 28 हजार मेगावाट पहुंचा दिया. अब ऐसा थोड़ी है कि मैं विकास बंद कर दूं. विकास जारी रहेगा, जलने वाले जलते रहें.