भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने तमाम पदाधिकारियों और विधायकों से कहा है कि निकाय चुनाव को आगामी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जाए. इसीलिए इस चुनाव में विधायक से लेकर तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर जाएं. यह चुनाव सिर्फ शहर सरकार का फैसला नहीं करेंगे, बल्कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव का रुख भी बताएंगे. इसलिए सभी विधायक और विधानसभा चुनाव लड़ने वाले तमाम दावेदार इस बात को अच्छे से समझ लें कि निकाय चुनाव में उनके क्षेत्र का जैसा परफाॅर्मेंस रहेगा, उसके आधार पर ही आगामी विधानसभा चुनाव में उनका रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा.
विधानसभा वार रिपोर्ट तैयार की जाएगी : निकाय चुनाव में कई विधायकों ने अपने समर्थकों को टिकट दिलाने के लिए खूब जोर लगाया. ऐसे सभी विधायकों को पीसीसी चीफ ने उम्मीदवार को जिताने की जिम्मेदारी भी दी है. बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव के रिजल्ट के बाद विधानसभा वार रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर देखा जाएगा कि किस कांग्रेस विधायक के क्षेत्र में पार्टी कितनी मजबूत हुई है.
युवा विधायकों को क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश : उधर, पार्टी के इस फैसले का कांग्रेस के सीनियर मेंबर्स ने स्वागत किया है. पूर्व विधायक मुकेश नायक के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने अच्छा कदम उठाया है. इससे चहेतों को टिकट दिलाने के बाद विधायकों को उन्हें जिताकर भी लाना होगा.
Kamalnath Betul Visit: पूर्व मुख्यमंत्री का कमल पटेल पर पलटवार, बोले- कोई भी ख्वाब देख लें, MP की जनता देगी मुंहतोड़ जवाब
कमलनाथ ने विधायकों को दी नसीहत : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पार्टी के तमाम विधायकों को अपने क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने की पहले ही नसीहत दे चुके हैं. उन्होंने फिर चेताया कि चुनाव को हल्के में न लें. इसी के तहत युवा विधायका जीतू पटवारी को मीडिया प्रभारी के पद से हटाया गया है, ताकि वे अपना फोकस अपनी और आसपास की विधानसभा सीटों पर कर सकें. (Kamal Nath again warned to MLAs) (Decide by performance in civic polls)