ETV Bharat / state

कलयुगी मां ने प्रेमी संग 9 माह की बच्ची को पानी में फेंका, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - बच्ची को पानी में फेंका

भोपाल शहर के बड़े तालाब में शुक्रवार को एक मासूम बच्ची का शव मिला था. पुलिस ने बच्ची के शव की शिनाख्त कर ली है. पुलिस ने आशंका जताई है कि इस बच्ची को उसकी मां ने अपने प्नेमी के साथ मिलाकर जानबूझ कर पानी में फेंक दिया. पुलिस दोनों की तालाश में जुटी है.

Identification of the dead body of the girl
बच्ची के शव की हुई शिनाख्त
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 1:55 PM IST

भोपाल। शहर के बड़े तालाब में शुक्रवार को मिली 9 महीने की मासूम बच्ची की आज शिनाख्त हो गई है. पुलिस के मुताबिक इस बच्ची को उसकी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर जानबूझकर पानी में फेंका था, ताकि उसकी मौत हो जाए. इस मामले में अब पुलिस मृतक बच्ची की मां और उसके प्रेमी की तलाश कर रही हैं.

बच्ची के शव की हुई शिनाख्त

दरअसल, पुलिस ने शुक्रवार को बड़े तालाब से नौ महीने की बच्ची का शव बरामद किया था, जिसके बाद से पुलिस लगातार शव की शिनाख्तकर करने में जुटी हुई थी, इसके लिए पुलिस ने बच्ची की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था ताकि जल्द से जल्द बच्ची के परिवार के बारे में जानकारी मिल सके. आज रविवार को पुलिस को अब्दुल्लागंज थाने से जानकारी मिली की सोनम चौरसिया पत्नी जितेंद्र चौरसिया की गुमशुदगी अब्दुल्लागंज थाने में दर्ज की गई है. वह अपनी 9 माह की बेटी के साथ बुधवार सुबह से लापता है. पति की शिकायत के बाद पुलिस ने मां-बेटी की तलाश शुरू कर दी थी.

इस दौरान पता चला कि आरोपी महिला अपनी बच्ची के साथ बुधवार रात अपने मायके रायसेन पहुंच गई, जहां पिता ने उसे पति से विवाद करने पर फटकार लगाई. इस बात से नाराज होकर महिला बिना किसी को बताए अगले दिन बच्ची को लेकर लापता हो गई. पिता ने भी रायसेन कोतवाली में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी और इस मामले में संदेह एक शिवम नाम के लड़के पर जताया गया था.

गुरुवार शाम को सोनम राजधानी भोपाल की वीआईपी रोड पर तालाब की रेलिंग पकड़कर रो रही थी, वहां मौजूद गोताखोरों को आशंका हुई कि कहीं यह औरत आत्महत्या करने का प्रयास तो नहीं कर रही है इसे लेकर तुरंत गोताखोरों ने उससे पूछताछ की थी, इस दौरान उसने बताया था कि उसका पति झगड़ा करके कहीं चला गया है लेकिन उस दौरान उसके साथ उसकी बच्ची नहीं थी. इसी बीच शिवम नाम का एक युवक वहां पर पहुंचा जिसने सोनम को अपनी पत्नी बताया और उसे अपने साथ लेकर रवाना हो गया था. इसी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

भोपाल। शहर के बड़े तालाब में शुक्रवार को मिली 9 महीने की मासूम बच्ची की आज शिनाख्त हो गई है. पुलिस के मुताबिक इस बच्ची को उसकी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर जानबूझकर पानी में फेंका था, ताकि उसकी मौत हो जाए. इस मामले में अब पुलिस मृतक बच्ची की मां और उसके प्रेमी की तलाश कर रही हैं.

बच्ची के शव की हुई शिनाख्त

दरअसल, पुलिस ने शुक्रवार को बड़े तालाब से नौ महीने की बच्ची का शव बरामद किया था, जिसके बाद से पुलिस लगातार शव की शिनाख्तकर करने में जुटी हुई थी, इसके लिए पुलिस ने बच्ची की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था ताकि जल्द से जल्द बच्ची के परिवार के बारे में जानकारी मिल सके. आज रविवार को पुलिस को अब्दुल्लागंज थाने से जानकारी मिली की सोनम चौरसिया पत्नी जितेंद्र चौरसिया की गुमशुदगी अब्दुल्लागंज थाने में दर्ज की गई है. वह अपनी 9 माह की बेटी के साथ बुधवार सुबह से लापता है. पति की शिकायत के बाद पुलिस ने मां-बेटी की तलाश शुरू कर दी थी.

इस दौरान पता चला कि आरोपी महिला अपनी बच्ची के साथ बुधवार रात अपने मायके रायसेन पहुंच गई, जहां पिता ने उसे पति से विवाद करने पर फटकार लगाई. इस बात से नाराज होकर महिला बिना किसी को बताए अगले दिन बच्ची को लेकर लापता हो गई. पिता ने भी रायसेन कोतवाली में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी और इस मामले में संदेह एक शिवम नाम के लड़के पर जताया गया था.

गुरुवार शाम को सोनम राजधानी भोपाल की वीआईपी रोड पर तालाब की रेलिंग पकड़कर रो रही थी, वहां मौजूद गोताखोरों को आशंका हुई कि कहीं यह औरत आत्महत्या करने का प्रयास तो नहीं कर रही है इसे लेकर तुरंत गोताखोरों ने उससे पूछताछ की थी, इस दौरान उसने बताया था कि उसका पति झगड़ा करके कहीं चला गया है लेकिन उस दौरान उसके साथ उसकी बच्ची नहीं थी. इसी बीच शिवम नाम का एक युवक वहां पर पहुंचा जिसने सोनम को अपनी पत्नी बताया और उसे अपने साथ लेकर रवाना हो गया था. इसी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.