ETV Bharat / state

हनी ट्रैप मामले में कैलाश विजयवर्गीय से भी की जाए पूछताछः कांग्रेस

author img

By

Published : Sep 25, 2019, 7:32 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा हनीट्रैप मामले में मीडिया कर्मियों के शामिल होने के बयान के बाद. कांग्रेस हमलावर नजर आ रही है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि अगर विजयवर्गीय के पास नाम है तो उन्हें सार्वजनिक करे. जबकि वह मांग करते है कि पुलिस को कैलाश विजवयर्गीय से भी पूछताछ करनी चाहिए.

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

भोपाल। हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा मीडियाकर्मियों के शामिल होने के बयान के बाद सिसायत तेज हो गई है. उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर विजयवर्गीय के पास मीडियाकर्मियों के नाम है तो उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए.

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि केवल निशाना साधकर किसी के चरित्र हनन का प्रयास करना ठीक नहीं है. यदि सच में विजयवर्गीय के पास नाम है तो जांच में सहयोग करे और जांच एजेंसी को उनसे पूछताछ भी करना चाहिए. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि वह तो कहना चाहते है कि अगर विजवयर्गीय के पास इतना सबकुछ है तो फिर पुलिस को उनसे पूछताछ करनी चाहिए. क्योंकि उनके पास इतनी जानकारी आई कहा से.

दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय जब सागर जिले के प्रभारी मंत्री थे. उस वक्त उनके हनी ट्रैप मामले में फंसी सागर की श्वेता जैन के पति विजय जैन से घनिष्ठ संबंध थे. जिसकी जानकारी सार्वजनिक हुई थी. विजय जैन और कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के एक ही कॉलेज से पढाई की है. सागर में प्रभारी मंत्री रहते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने श्वेता जैन के शेयर मार्केट से जुड़े एक प्रतिष्ठान का भी शुभारंभ भी किया था.

कैलाश विजयवर्गीय के अलावा भी बीजेपी के कई नेता के भी इस पूरे मामले में शामिल होने की बात सामने आ रही हैं. हालांकि अब तक किसी का नाम सामने नहीं आया है. मामले में कैलाश विजयवर्गीय से जब से सवाल किया गया था, तो उन्होंने मीडिया कर्मियों पर भी आरोप लगा दिए थे उनका कहना था कि उनके पास भी तीन-चार मीडिया कर्मियों के नाम की जानकारी है, इसलिए इस तरह के आरोप ना लगाएं. विजयवर्गीय के इसी बयान के बाद कांग्रेस हमलावर नजर आ रही है.

भोपाल। हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा मीडियाकर्मियों के शामिल होने के बयान के बाद सिसायत तेज हो गई है. उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर विजयवर्गीय के पास मीडियाकर्मियों के नाम है तो उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए.

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि केवल निशाना साधकर किसी के चरित्र हनन का प्रयास करना ठीक नहीं है. यदि सच में विजयवर्गीय के पास नाम है तो जांच में सहयोग करे और जांच एजेंसी को उनसे पूछताछ भी करना चाहिए. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि वह तो कहना चाहते है कि अगर विजवयर्गीय के पास इतना सबकुछ है तो फिर पुलिस को उनसे पूछताछ करनी चाहिए. क्योंकि उनके पास इतनी जानकारी आई कहा से.

दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय जब सागर जिले के प्रभारी मंत्री थे. उस वक्त उनके हनी ट्रैप मामले में फंसी सागर की श्वेता जैन के पति विजय जैन से घनिष्ठ संबंध थे. जिसकी जानकारी सार्वजनिक हुई थी. विजय जैन और कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के एक ही कॉलेज से पढाई की है. सागर में प्रभारी मंत्री रहते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने श्वेता जैन के शेयर मार्केट से जुड़े एक प्रतिष्ठान का भी शुभारंभ भी किया था.

कैलाश विजयवर्गीय के अलावा भी बीजेपी के कई नेता के भी इस पूरे मामले में शामिल होने की बात सामने आ रही हैं. हालांकि अब तक किसी का नाम सामने नहीं आया है. मामले में कैलाश विजयवर्गीय से जब से सवाल किया गया था, तो उन्होंने मीडिया कर्मियों पर भी आरोप लगा दिए थे उनका कहना था कि उनके पास भी तीन-चार मीडिया कर्मियों के नाम की जानकारी है, इसलिए इस तरह के आरोप ना लगाएं. विजयवर्गीय के इसी बयान के बाद कांग्रेस हमलावर नजर आ रही है.

Intro:भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा हनीट्रैप मामले में मीडियाकर्मियों के शामिल होने का बयान आने के बाद सियासत तेज हो गई है। एक तरफ जहां कांग्रेस कैलाश विजयवर्गीय पर हनी ट्रैप मामले की मुख्य आरोपी श्वेता जैन से करीबी के आरोप लगा रही है। तो दूसरी तरफ कैलाश विजयवर्गीय द्वारा मीडिया कर्मियों के नाम की जानकारी होने के बयान के बाद कांग्रेस ने कहा है कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।अगर उनके पास इस मामले में मीडिया कर्मियों के नाम हैं,तो उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए अन्यथा इस तरह से किसी के चरित्र हनन का प्रयास नहीं करना चाहिए। अगर वह जानकारी रखते हैं तो उन्हें पुलिस को जांच में सहयोग करना चाहिए और ऐसी स्थिति में जांच एजेंसी को कैलाश विजयवर्गीय से पूछताछ करना चाहिए और वह जो जानकारी दे रहे हैं,उसकी जांच करना चाहिए।


Body:दरअसल इस मामले में कैलाश विजयवर्गीय आरोपों के घेरे में इसलिए हैं। क्योंकि जब कैलाश विजयवर्गीय सागर के प्रभारी मंत्री हुआ करते थे,तब उनकी श्वेता जैन के पति विजय जैन से नज़दीकियां सामने आई थी और जानकारी सार्वजनिक हुई थी कि विजय जैन ने इंदौर में उसी कॉलेज में पढ़ाई की है। जिस कॉलेज में कैलाश विजयवर्गीय पढ़ा करते थे। सागर में प्रभारी मंत्री रहते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने श्वेता जैन के शेयर मार्केट से जुड़े एक प्रतिष्ठान का भी शुभारंभ किया था। बीजेपी में श्वेता जैन की एंट्री के पीछे कैलाश विजयवर्गीय को ही माना जाता है। कैलाश विजयवर्गीय के अलावा भी बीजेपी के कई नेता आरोपों के घेरे में हैं। इसी तरह का सवाल पूछे जाने पर कैलाश विजयवर्गीय नाराज हो गए थे और उन्होंने मीडिया कर्मियों पर भी आरोप लगा दिए थे उनका कहना था कि उनके पास भी तीन-चार मीडिया कर्मियों के नाम की जानकारी है, इसलिए इस तरह के आरोप ना लगाएं। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई थी। कांग्रेस ने उनसे उनके बयान को लेकर नाम सार्वजनिक करने की मांग की थी और अगर नाम सार्वजनिक ना करें तो मीडिया से माफी मांगने की बात कही थी। अब मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस मामले में एसआईटी गठित हो जाने के बाद मांग की है कि एसआईटी को कैलाश विजयवर्गीय से भी पूछताछ करनी चाहिए।


Conclusion:इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि उनके पास मीडिया के कुछ लोगों के नाम हैं। तो उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए। अन्यथा इस तरह से केवल निशाना साधकर चरित्र हनन के प्रयास ठीक नहीं है। या तो जांच रिपोर्ट में चीजें सामने आए या फिर भाजपा के इतने वरिष्ठ नेता हैं। तो उनके पास कोई नाम है, तो सार्वजनिक करें और जांच में सहयोग करें। बल्कि पुलिस को भी उनसे पूछना चाहिए कि जब वह स्वयं सार्वजनिक रूप से बयान दे रहे हैं कि उनके पास जानकारियां हैं।तो जांच एजेंसी को उनसे पूछताछ करना चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.