ETV Bharat / state

संघ कार्यालय पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, तीन मौजूदा और दो पूर्व मंत्री रहे साथ - Scindia reached Bhopal RSS office

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल स्थित संघ कार्यालय जाकर संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात की है. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक पूर्व मंत्री और तीन मौजूदा मंत्री भी साथ रहे.

Scindia reached Bhopal RSS office
संघ कार्यालय पहुंचे सिंधिया
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 7:25 PM IST

भोपाल। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल स्थित संघ कार्यालय 'समिधा' जाकर संघ पदाधिकारियों से मुलाकात की है. इस दौरान सिंधिया के समर्थक पूर्व मंत्री और तीन मंत्री मौजूदा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, ओपीएस भदोरिया और पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट के अलावा गोविद सिंह राजपूत भी शामिल रहे.

पहुंच बनाने सिंधिया संघ की शरण में

उपचुनाव में सिंधिया समर्थक तीन मंत्रियों की हार हुई है और दो मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था. ऐसे में सिंधिया की संघ पदाधिकारियों से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. क्योंकि सिंधिया बीजेपी के साथ-साथ संघ में भी अपनी पहुंच बनाने की जुगत में है, ताकि अपने समर्थकों को संगठन या एक बार फिर मंत्रिमंडल में उचित स्थान दिलवा सकें.

एयरपोर्ट से सीधे संघ कार्यालय पहुंचे

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सबसे पहले संघ कार्यालय पहुंचकर संघ पदाधिकारियों से मुलाकात की. उपचुनाव के नतीजों के बाद सिंधिया का यह पहला भोपाल दौरा है, जहां पर सिंधिया एयरपोर्ट से सीधे संघ कार्यालय पहुंचे और संघ पदाधिकारियों से मुलाकात की.

राजसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने सभी समर्थकों को फिर से मंत्रिमंडल में उचित स्थान दिलवाना चाहते हैं. ऐसे में वह पार्टी के साथ-साथ संघ नेताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं. वर्तमान में तीन मंत्रियों की हार हुई है और दो ने इस्तीफा दिया है, ऐसे में पांच मंत्रियों के पद खाली हो गए हैं, ये पांचों सिंधिया समर्थक हैं.

भोपाल। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल स्थित संघ कार्यालय 'समिधा' जाकर संघ पदाधिकारियों से मुलाकात की है. इस दौरान सिंधिया के समर्थक पूर्व मंत्री और तीन मंत्री मौजूदा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, ओपीएस भदोरिया और पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट के अलावा गोविद सिंह राजपूत भी शामिल रहे.

पहुंच बनाने सिंधिया संघ की शरण में

उपचुनाव में सिंधिया समर्थक तीन मंत्रियों की हार हुई है और दो मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था. ऐसे में सिंधिया की संघ पदाधिकारियों से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. क्योंकि सिंधिया बीजेपी के साथ-साथ संघ में भी अपनी पहुंच बनाने की जुगत में है, ताकि अपने समर्थकों को संगठन या एक बार फिर मंत्रिमंडल में उचित स्थान दिलवा सकें.

एयरपोर्ट से सीधे संघ कार्यालय पहुंचे

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सबसे पहले संघ कार्यालय पहुंचकर संघ पदाधिकारियों से मुलाकात की. उपचुनाव के नतीजों के बाद सिंधिया का यह पहला भोपाल दौरा है, जहां पर सिंधिया एयरपोर्ट से सीधे संघ कार्यालय पहुंचे और संघ पदाधिकारियों से मुलाकात की.

राजसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने सभी समर्थकों को फिर से मंत्रिमंडल में उचित स्थान दिलवाना चाहते हैं. ऐसे में वह पार्टी के साथ-साथ संघ नेताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं. वर्तमान में तीन मंत्रियों की हार हुई है और दो ने इस्तीफा दिया है, ऐसे में पांच मंत्रियों के पद खाली हो गए हैं, ये पांचों सिंधिया समर्थक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.