हैदराबाद। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. एक निजी विश्वविद्यालय को सरकारी कोष से खरीदने के मामले में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भूपेश बघेल पर अपने दामाद के निजी विश्वविद्यालय को बचाने के लिए उसे सरकारी कोष से खरीदने का आरोप लगाया है.
-
भूपेश बघेल अपने दामाद का निजी महाविद्यालय बचाने के लिए उसे सरकारी कोष से खरीदने की कोशिश में हैं।प्रदेश की राशि का उपयोग अपने दामाद के लिए,वो भी एक ऐसा मेडिकल कॉलेज जिस पर धोखाधड़ी के आरोप मडिकल कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा लगाए गए थे।कौन बिकाऊ है और कौन टिकाऊ,इसकी परिभाषा अब साफ है!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भूपेश बघेल अपने दामाद का निजी महाविद्यालय बचाने के लिए उसे सरकारी कोष से खरीदने की कोशिश में हैं।प्रदेश की राशि का उपयोग अपने दामाद के लिए,वो भी एक ऐसा मेडिकल कॉलेज जिस पर धोखाधड़ी के आरोप मडिकल कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा लगाए गए थे।कौन बिकाऊ है और कौन टिकाऊ,इसकी परिभाषा अब साफ है!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 27, 2021भूपेश बघेल अपने दामाद का निजी महाविद्यालय बचाने के लिए उसे सरकारी कोष से खरीदने की कोशिश में हैं।प्रदेश की राशि का उपयोग अपने दामाद के लिए,वो भी एक ऐसा मेडिकल कॉलेज जिस पर धोखाधड़ी के आरोप मडिकल कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा लगाए गए थे।कौन बिकाऊ है और कौन टिकाऊ,इसकी परिभाषा अब साफ है!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 27, 2021
सिंधिया ने ट्वीट कर साधा निशाना
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "भूपेश बघेल अपने दामाद का निजी महाविद्यालय बचाने के लिए उसे सरकारी कोष से खरीदने की कोशिश में हैं. प्रदेश की राशि का उपयोग अपने दामाद के लिए, वो भी एक ऐसा मेडिकल कॉलेज जिस पर धोखाधड़ी के आरोप मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा लगाए गए थे. कौन बिकाऊ है और कौन टिकाऊ, इसकी परिभाषा अब साफ है!"
क्या है मामला ?
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार दुर्ग के चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण करने की तैयारी कर रही है. सीएम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसके लिए अलग से कानून लाने की योजना बना रहे हैं. यह मेडिकल कॉलेज भूपेश बघेल के दामाद का है. इस कॉलेज पर मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया धोखाधड़ी का आरोप भी लगा चुका है. इसी को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा है.
ज्योतिरादित्य पर भूपेश बघेल ने साधा निशाना, बोले- सिंधिया और एयर इंडिया दोनों बिकाऊ हैं
सीएम भूपेश बघेल ने सिंधिया को बताया था बिकाऊ
दरअसल कुछ समय पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर एक बयान दिया था. इस बयान में सीएम भूपेश बघेल ने एयर इंडिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों को बिकाऊ बताया था. सीएम भूपेश बघेल को लेकर किए गए सिंधिया के इस ट्वीट को उसी बयान का जवाब माना जा रहा है.