भोपाल। विधानसभा उपचुनाव का प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले पूर्व मंत्री उमंग सिंघार द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया पर लगाए आरोपों पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहमति जताई है. जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि सिंधिया का स्वभाव ब्लैकमेलिंग का है. कांग्रेस की कम बहुमत की सरकार को भी वे ब्लैकमेल करते थे. लेकिन जब कमलनाथ सरकार ब्लैकमेल नहीं हुई, तो उन्होंने विधायकों की खरीद फरोख्त करके सरकार गिरा दी.
बीजेपी और सिंधिया पर बरसे जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता के जरिए कहा कि प्रदेश में जो लोकतंत्र की हत्या हुई है, जो चीर हरण हुआ है, उसका बदला जनता बीजेपी से लेना चाहती है. कमलनाथ केवल एक विधानसभा में एक सभा करते हैं, जिसमें लोगों की भारी भीड़ आ रही है. बीजेपी के सभी नेता एक विधानसभा में 6-6 सभाएं करते हैं. सम्मान के भूखे सिंधिया तो नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं. लेकिन लोग समझ चुके हैं कि शिवराज जा रहे हैं और कमलनाथ आ रहे हैं. इसलिए कमलनाथ को प्रचार से रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. बीजेपी की 7 माह की सरकार में कांग्रेसी 15 महीने की कमलनाथ सरकार से दोगुने तबादले हुए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया से बड़ा भ्रष्टाचारी मध्यप्रदेश में कोई नहीं है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया सबसे बड़े ब्लैकमेलर
जीतू पटवारी कहा कि लोकतंत्र में कोई भी सरकार कोई भी मुख्यमंत्री की पहली प्राथमिकता होती है कि सरकार चलाते हुए जनता की सेवा करें. राजनीति में हर तरह का कोई ना कोई आभास होता है. उसको मैनेज करना होता है. जीतू पटवारी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वभाव ब्लैकमेलिंग का है. क्योंकि कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं थी, हमारी सरकार कम बहुमत की थी. जब सिंधिया की बातें नहीं मानी गई तो उन्होंने विधायकों को खरीदा होगा. वहीं उन्होंने उमंग सिंघार के बयान पर बात करते हुए कहा कि एक पूर्व मंत्री और विधायक कहता है कि मुझे सिंधिया ने 50 करोड़ ऑफर किए हैं. इससे बड़ा सबूत क्या होगा. पटवारी ने कहा कि अगर सिंधिया मना करते हैं, तो वह मानहानि का केस करें, फिर सबूत दिया जाएगा.
पढ़ें:सिंघार का सिंधिया पर बड़ा आरोप, कहा- दिया था 50 करोड़ का ऑफर
सिंघार का सिंधिया पर आरोप
पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए मुझे 50 करोड़ रुपए और मंत्री पद का ऑफर दिया था. पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने यह बयान ईटीवी भारत से खास चर्चा करते हुए धार में अपने निवास पर दिया है.
पढ़ें:मुझे दुख है कि लोकतंत्र का उत्सव सौदेबाजी का उत्सव बन गया: कमलनाथ
बता दें सिंधिया और उनके समर्थकों के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद से कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. वहीं हाल ही में दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. जिसके बाद कमलनाथ ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का एक बार फिर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को पता है कि चुनाव में क्या परिणाम आएंगे, इसलिए वो पहले ही बाजार में निकल गए हैं कि जो मिले उसे खरीद लो. बीजेपी के पास बिकाऊ की राजनीति ही एक मात्र उपाय रह गया है.