भोपाल। बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने दमोह उपचुनाव में हार का ठीकरा पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया और उनके परिवार पर फोड़ा है, तो पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि दमोह की जनता ने राहुल लोधी को गलती की सजा दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जीतना, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की कार्यशैली को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि 'मैं मानता हूं कि जिसने गलती की है उसे सजा मिलती ही है'. राहुल सिंह घर का सदस्य था और उससे हर स्तर पर चर्चा होती थी.
मलैया परिवार ने मुझे हरवाया : राहुल सिंह लोधी
गलती की सजा जरुरी मिलती है- जीतू पटवारी
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि यदि प्रदेश की जनता राहुल सिंह को बाहर का रास्ता दिखा सकती है तो, जो पहले धोखा देकर (पार्टी, प्रदेश और लोकतंत्र को धोखा देकर) जीत गए हैं तो जनता ने इन्हें सबक क्यों नहीं सिखाया. उन्होंने कहा कि जनता की आंखों में कोई धूल नहीं झोंक सकता . पूर्व मंत्री ने कहा कि गलती की सजा मिलती है. हम जनता को धोखा नहीं दे सकते हैं आज सजा नहीं मिलेगी तो कल मिलेगी, लेकिन मिलेगी जरुर. कांग्रेस नेता ने बिना नाम लिए 'सीएम शिवराज सिंह चौहान' पर निशाना साधते हुए कहा कि जो जन सेवक है उसने सबसे बड़ा धोखा दिया है, उसे भी सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि जो बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है उसे भी सजा मिलेगी.
बृजेन्द्र सिंह राठौर के निधन पर जताया शोक
कोरोना से जिंदगी की जंग हारने वाले कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के निधन पर जीतू पटवारी ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की . उन्होंने कहा कि उनकी कमी कांग्रेस पार्टी को जरुर खलेगी.