ETV Bharat / state

मंत्री अरविंद भदौरिया के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरे मंत्रिमंडल का हो कोरोना टेस्ट :जयवर्धन सिंह - Jaivardhan Singh

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीजेपी के नेता-मंत्रियों में हड़कंप मच गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत दोनों ही एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. इसके बाद पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने पूरे शिवराज मंत्रिमंडल के कोरोना टेस्ट कराए जाने की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर...

Jaivardhan Singh
जयवर्धन सिंह
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 8:06 PM IST

भोपाल। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने शिवराज सरकार के मंत्री अरविंद भदौरिया के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे शिवराज मंत्रिमंडल के कोरोना टेस्ट कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अरविंद भदौरिया कल कैबिनेट बैठक में रहे और दिन भर मंत्रालय में मौजूद रहे. उन्होंने खुद अपील की है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वो अपना टेस्ट कराएं. उन्होंने कहा है कि अगर ये लोग टेस्ट नहीं कराएंगे, तो बीमारी और फैलेगी.

जयवर्धन सिंह का बयान


पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का कहना है कि यह बहुत महत्वपूर्ण बात है. ऐसे में अगर नेता चाहे कांग्रेस का हो या बीजेपी का हो, चाहे मंत्री हो या पूर्व मंत्री हो, यदि किसी को भी कोरोना की बीमारी हो जाए, हम सब उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं, लेकिन यह बात सही है कि मंत्री अरविंद भदोरिया कैबिनेट की बैठक में मौजूद थे और दिन भर मंत्रालय में मौजूद थे. उन्होंने भी अपील की है कि जो-जो लोग उनके संपर्क में आए हैं और मिले हैं,उनका भी टेस्ट होना चाहिए.

जयवर्धन सिंह ने कहा कि वैसे तो पूरे मंत्रिमंडल की टेस्टिंग होनी चाहिए, क्योंकि ऐसे समय में जब कोई पॉजिटिव आता है और जो उनके संपर्क में आता है, तो सभी की टेस्टिंग शासन-प्रशासन करवाता है. ऐसे समय में जितने मंत्री कैबिनेट में थे, मैं मानता हूं कि सभी मंत्री को टेस्टिंग करानी चाहिए, क्योंकि यह लोग टेस्टिंग नहीं कराएंगे, तो भोपाल में बीमारी और फैलेगी. इसलिए महत्वपूर्ण है कि सभी की टेस्टिंग आज हो. हम तो यही चाहते हैं कि महामारी के दौरान में सभी लोगों को अपना ख्याल रखना चाहिए.

भोपाल। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने शिवराज सरकार के मंत्री अरविंद भदौरिया के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे शिवराज मंत्रिमंडल के कोरोना टेस्ट कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अरविंद भदौरिया कल कैबिनेट बैठक में रहे और दिन भर मंत्रालय में मौजूद रहे. उन्होंने खुद अपील की है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वो अपना टेस्ट कराएं. उन्होंने कहा है कि अगर ये लोग टेस्ट नहीं कराएंगे, तो बीमारी और फैलेगी.

जयवर्धन सिंह का बयान


पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का कहना है कि यह बहुत महत्वपूर्ण बात है. ऐसे में अगर नेता चाहे कांग्रेस का हो या बीजेपी का हो, चाहे मंत्री हो या पूर्व मंत्री हो, यदि किसी को भी कोरोना की बीमारी हो जाए, हम सब उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं, लेकिन यह बात सही है कि मंत्री अरविंद भदोरिया कैबिनेट की बैठक में मौजूद थे और दिन भर मंत्रालय में मौजूद थे. उन्होंने भी अपील की है कि जो-जो लोग उनके संपर्क में आए हैं और मिले हैं,उनका भी टेस्ट होना चाहिए.

जयवर्धन सिंह ने कहा कि वैसे तो पूरे मंत्रिमंडल की टेस्टिंग होनी चाहिए, क्योंकि ऐसे समय में जब कोई पॉजिटिव आता है और जो उनके संपर्क में आता है, तो सभी की टेस्टिंग शासन-प्रशासन करवाता है. ऐसे समय में जितने मंत्री कैबिनेट में थे, मैं मानता हूं कि सभी मंत्री को टेस्टिंग करानी चाहिए, क्योंकि यह लोग टेस्टिंग नहीं कराएंगे, तो भोपाल में बीमारी और फैलेगी. इसलिए महत्वपूर्ण है कि सभी की टेस्टिंग आज हो. हम तो यही चाहते हैं कि महामारी के दौरान में सभी लोगों को अपना ख्याल रखना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.