भोपाल। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने शिवराज सरकार के मंत्री अरविंद भदौरिया के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे शिवराज मंत्रिमंडल के कोरोना टेस्ट कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अरविंद भदौरिया कल कैबिनेट बैठक में रहे और दिन भर मंत्रालय में मौजूद रहे. उन्होंने खुद अपील की है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वो अपना टेस्ट कराएं. उन्होंने कहा है कि अगर ये लोग टेस्ट नहीं कराएंगे, तो बीमारी और फैलेगी.
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का कहना है कि यह बहुत महत्वपूर्ण बात है. ऐसे में अगर नेता चाहे कांग्रेस का हो या बीजेपी का हो, चाहे मंत्री हो या पूर्व मंत्री हो, यदि किसी को भी कोरोना की बीमारी हो जाए, हम सब उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं, लेकिन यह बात सही है कि मंत्री अरविंद भदोरिया कैबिनेट की बैठक में मौजूद थे और दिन भर मंत्रालय में मौजूद थे. उन्होंने भी अपील की है कि जो-जो लोग उनके संपर्क में आए हैं और मिले हैं,उनका भी टेस्ट होना चाहिए.
जयवर्धन सिंह ने कहा कि वैसे तो पूरे मंत्रिमंडल की टेस्टिंग होनी चाहिए, क्योंकि ऐसे समय में जब कोई पॉजिटिव आता है और जो उनके संपर्क में आता है, तो सभी की टेस्टिंग शासन-प्रशासन करवाता है. ऐसे समय में जितने मंत्री कैबिनेट में थे, मैं मानता हूं कि सभी मंत्री को टेस्टिंग करानी चाहिए, क्योंकि यह लोग टेस्टिंग नहीं कराएंगे, तो भोपाल में बीमारी और फैलेगी. इसलिए महत्वपूर्ण है कि सभी की टेस्टिंग आज हो. हम तो यही चाहते हैं कि महामारी के दौरान में सभी लोगों को अपना ख्याल रखना चाहिए.