भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश भर में माफिया और गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसमें पुलिस को बड़ी सफलता भी मिल रही है. आईजी लॉ एंड ऑर्डर डी श्रीनिवास वर्मा ने पिछले दिनों गुंडों और माफिया के खिलाफ जितनी भी कार्रवाई पुलिस की तरह से की गई है, उसकी जानकारी दी.
डी श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि सतना जिले से 30 हजार का इनामी अंतरराष्ट्रीय तस्कर अनूप जैसवाल उर्फ जस्सी अपने साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ है. इस दौरान पुलिस पर उसने फायरिंग भी की थी उसकी गैंग ने फायरिंग भी की थी. जस्सी पर 40 से ज्यादा अलग-अलग गंभीर अपराधों में मामला दर्ज है. आरोपियों के पास से हथियार, वाहन, मादक पदार्थ,नगदी सहित लगभग दो करोड़ 70 लाख सामान जब्त हुआ है.
एटीएम ब्लास्ट के आरोपियों का पर्दाफाश
इसके अलावा दमोह में हुई एटीएम ब्लास्ट कर लूटने वाली गैंग को भी पकड़ा गया है. एटीएम ब्लास्ट करके लूटने की कार्रवाई करने वालों इस गैंग ने कटनी, जबलपुर, दमोह, पन्ना जिले में कई वारदातें की है. इन से 25 लाख 57 हजार के सहित अन्य सामान मिला है. इनके पास से तीन लाख से ज्यादा नकली नोट मिले हैं. वहीं एक कार्रवाई मंदसौर जिले में एक भू-माफिया के खिलाफ हुई है. जिसमें पुलिस चौकी के लिए आवंटित सरकारी जमीन पर कमर्शियल कंपलेक्स बनाकर दुकानें भेज दी गई थी. जिस पर कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई है.
आईजी लॉ एंड ऑर्डर ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो अपराधी लोगों को डरा कर धमकाकर अवैध कब्जे करते हैं और वारदातों को अंजाम देते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ऐसे अपराधियों की निगरानी भी की जा रही है.