भोपाल। एमपी में महंगाई (Inflation in MP) ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है. पहले पेट्रोल-डीजल और अब सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इसी कड़ी में टमाटर के दाम (today tomato rate) 60-70 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गये हैं, जबकि मटर 80 रुपये प्रति किलो (mp Pea prices hiked) तक बिक रही है. अन्य सब्जियों के दामों में भी भारी वृद्धि हुई. लोगों का कहना है कि सब कुछ महंगा हो गया है. ऐसी महंगाई में घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है.
व्यापारियों से भी वसूला जा रहा टैक्स
अचानक सब्जियों के दामों (vegetable price hike) में हुए इजाफों को लेकर सब्जी व्यापारी ने बताया कि यह महंगाई पेट्रोल-डीजल के महंगे (high fuel prices) होने से आई है. व्यापारी के मुताबिक सब्जियों के ट्रांसपोर्ट में खर्चा बढ़ने पर दामों में बढ़ोतरी हुई है. इस तरह 30-40 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर 70 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है. वहीं प्याज 30, मटर 80 और भिंडी 60 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी हैं. अब 5 प्रतिशत टैक्स व्यापारियों पर अलग से लग रहा है.
व्यापारियों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट महंगा होने से किसान सब्जी ला ही नहीं रहा है. वह लोकल मार्केट में ही सब्जी बेच दे रहा है, जिससे महंगाई बढ़ रही है. पहले जहां ऑटो वाला 250 रुपये लेता था आज वह 550 रुपये किराये के ले रहा है. ऐसे में सब्जियों के दाम बढ़ना स्वभाविक है. एमपी में दूर-दराज से आने वाली ज्यादातर सब्जियां महंगी हो गई हैं. अगर आगे पेट्रोल-डीजल के दाम और बढ़े तो सब्जी और भी महंगी हो सकती है.
ग्वालियर में सब्जियों के भाव
- टमाटर - 50 रुपये प्रति किलो
- मटर - 80 रुपये प्रति किलो
भोपाल में सब्जियों के भाव
- टमाटर - 60-70 रुपये प्रति किलो
- मटर - 70-80 रुपये प्रति किलो
- इंदौर में टमाटर 60-70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
- वहीं सागर में टमाटर 60 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है.