भोपाल/इंदौर। चुनाव प्रचार तेज होते ही, सोशल मीडिया से लेकर प्रत्याशियों की बयानबाजी तेज हो गई है. अब ऐसा ही ताजा मामला इंदौर से आया है. जिसमें इंदौर क्रमांक-2 के विधायक रमेश मेंदोला ने अपने फेसबुक से पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट भड़की कांग्रेस ने तुरंत एक्शन लेते हुए, पार्टी लीगल सेल ने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी की शिकायत की है.
क्या है पूरा मामला: दरअसल, रमेश मेंदोला ने राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री समेत 10 अन्य कांग्रेस नेताओं की तुलना रावण से की. ये पोस्ट वायरल होने के बाद ही कांग्रेस ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए, हिंदू विरोधी बताया. साथ ही राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को चुनाव आचार संहिता के मामले में लिखित शिकायत भेजी है.
रमेश मंडोला की पोस्ट पर उल्लेख करते हुए बताया, रामायण के 10 सर 10 बुराइयों के प्रतीक थे. इसमें उन्होंने 10 बुराई के रूप में उदय निधि स्टालिन से लेकर ए राजा स्टालिन, टीआर बालू, राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह और सिद्धारमैया समेत प्रकाश राज को रावण का प्रतीक करार दिया है. इस पोस्ट में मेंदोला ने सभी के फोटो को रावण के 10 सर के रूप में दर्शाते हुए सनातन धर्म को लेकर सभी के अलग-अलग बयानों का उल्लेख किया है.
इस मामले में कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया ने बताया, इंदौर में भाजपा क्षेत्र क्रमांक 2 के भाजपा प्रत्याशी रमेश मंडोला के खिलाफ आयोग को आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत भेजी है. ंजिस तरह की उनके द्वारा पोस्ट की गई है, वह हिंदू धर्म का अपमान है. जो राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है. उन्होंने कहा इस पोस्ट से लोगों की भावनाएं आहत होती हैं. लिहाजा आयोग को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करना चाहिए. कांग्रेस की लीगल सेल की ओर से भी इस मामले की एक प्रत्यक्ष शिकायत भेजी गई है. इसमें भाजपा द्वारा आचरण संहिता के उल्लंघन के अन्य मामले का भी उल्लेख है.
ये भी पढ़ें... |
भोपाल में कमलनाथ की तुलना रावण से की: इधर, दशहरे पर कमलनाथ के चेहरे पर रावण के दस सिर लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में कांग्रेस ने एक्शन लिया है. इंदौर- भोपाल में बीजेपी नेताओं के खिलाफ सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. भोपाल में प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
केके मिश्रा ने कहा, "जिस तरह से हमारे नेता कमलनाथ के फोटो के साथ छेड़छाड की गई है. वह आईटी एक्ट का उल्लंघन है. यदि इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो डेढ़ माह बाद हमारी सरकार आने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
दरअसल, बीजेपी प्रदेश प्रभारी आशीष अग्रवाल नें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अपने अकाउंट पर एक पोस्ट डाली थी. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के रावण की तरह दस सिर दिखाए गए थे. इसमें कमलनाथ के हर चेहरे के नीचे सिख नरसंहार, अवैध खनन की वसूली, ट्रांसफर घोटाला, 877 करोड़ का ई-टेंडर घोटाला, भिंडरवाले को पैसे जैसे कई आरोप लगाए गए. सबसे नीचे लिखा गया कि एमपी के सनातनी घोटालों के रावण का दहन करेंगे. इस तरह की पोस्ट कई और शहरों में बीजेपी नेताओं द्वारा गई है.
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के खिलाफ सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर कमलनाथ को रावण दर्शाते हुए 10 सिर लगाए गए हैं. लिखा है कि दशहरे पर सनातनी जनता भ्रष्टाचार और घोटाले के रावण का दहन करेगी.
कांग्रेस बोली उनका आचरण खुद रावण जैसा: कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि यह घोर आपत्तिजनक है. धार्मिक उन्माद फैलाने वाला कदम है. कमलनाथ के फोटो को जिस तरह से उपयोग किया गया है, वह आईटी एक्ट की धाराओं का उल्लंघन है. हमने सायबर सेल में दस्तावेजों के साथ सायबर सेल में शिकायती आवेदन किया है. यदि सायबर सेल उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, तो कार्रवाई न करने वालों पर डेढ़ माह बाद हमारी सरकार एक्शन लेगी, उन्होंने आरोप लगाया कि जिनका आचरण खुद रावण जैसा हो, वह दूसरों पर आरोप लगाएं यह मुनासिब नहीं है.