ETV Bharat / state

यूक्रेन से भारतीय छात्रों की वतन वापसी शुरू, 219 छात्रों को लेकर मुंबई पहुंची फ्लाइट, दूसरा विमान दिल्ली आएगा - russia declares war on ukraine

यूक्रेन पर रूस के हमले के तीसरे दिन भारतीयों की वतन वापसी शुरू हो गई है. रोमानिया के बुखारेस्ट शहर से 219 भारतीय छात्रों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई पहुंच गई है.

Indian student return by air India flight
यूक्रेन से भारतीयों की वतन वापसी
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 10:52 PM IST

भोपाल। यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच भारतीयों की वतन वापसी शुरू हो गई है. युद्ध के तीसरे दिन वहां फंसे 219 भारतीय छात्रों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट AI-1943 ने रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई पहुंच गई है. बता दे कि फ्लाइट ने वहां से शनिवार दोपहर उड़ान भरी थी. ये फ्लाइट शनिवार सुबह ही मुंबई से बुखारेस्ट शहर पहुंची थी. वहीं 1 फ्लाइट हंगरी से दिल्ली आएगी. यह फ्लाइट दिल्ली से हंगरी के लिए निकल चुकी है. साथ ही एयर इंडिया की 2 फ्लाइट रोमानिया से दिल्ली से पहुंचना है. हर पल मौत का मंजर देख रहे छात्रों के चेहरे वतन वापसी पर खिले दिखें.

  • यूक्रेन में फंसे 219 भारतीयों को लेकर पहली निकासी उड़ान महाराष्ट्र के मुंबई में उतरी है।

    विमान ने आज दोपहर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से उड़ान भरी थी। pic.twitter.com/tEQe2Cleq9

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीयों की वतन वापसी
भारतीयों की वापसी की जानकारी देते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा है कि यूक्रेन से 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हुई है. हम अपनों की वतन वापसी की हर कोशिश कर रहे हैं. हमारी टीमें 24 घंटे जमीन पर काम कर रही हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से इसकी निगरानी कर रहा हूं. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को एयर इंडिया की 4 फ्लाइट संचालित होने वाली है.

Indian student return by air India flight
219 छात्रों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट बुखारेस्ट से मुंबई रवाना

4 फ्लाइट होंगी रवाना
219 इंडियन्स को लेकर एयर इंडिया के विमान ने रोमानिया के बुखारेस्ट से उड़ान भरी. इस खास मौके पर एयर इंडिया की तरफ से भी एक संदेश साझा किया गया है. एयर इंडिया ने कहा है कि हिम्मत से हमारी पुरानी यारी है. खबर है कि आज यूक्रेन के लिए एयर इंडिया की चार फ्लाइल संचालित होने वाली है. इसमें दो फ्लाइट्स तो दिल्ली से बुखारेस्ट के लिए रवाना होंगी, वहीं एक फ्लाइट बुडापेस्ट जाएगी और एक मुंबई से बुखारेस्ट के लिए रवाना होगी.

Indian student return by air India flight
फ्लाइट में बोर्ड करता भारतीय छात्र

एयरपोर्ट पर स्पेशल कॉरिडोर
यूक्रेन से लौट रहे यात्रियों के लिए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक स्पेशल कॉरिडोर बनाया गया है,जहां यात्रियों को कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या फिर आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. सभी यात्रियों के टेम्पेचर की जांच की जाएगी. जिनके पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या आरपी-पीसीआर की रिपोर्ट नहीं होगी, उनकी एयरपोर्ट पर ही जांच की जाएगी.

Indian student return by air India flight
फ्लाइट में बोर्ड करने के लिए खड़े छात्र

Russia Ukraine War: 'अब बचा लो सरकार'... यूक्रेन में फंसे इंडियन स्टूडेंट्स ने घर वापसी की सरकार से लगाई गुहार

करीब 20 हजार भारतीय फंसे
बताया जाता है कि यूक्रेन में करीब 20 हजार भारतीय फंसे हैं. इनमें बड़ी संख्या में छात्र भी हैं. मध्य प्रदेश के भी छात्र बड़ी संख्या में यूक्रेन पढ़ाई करने जाते हैं. मेडिकल और एमबीए की पढ़ाई के लिए छात्र वहां गए थे. हमले के बाद कई छात्रों ने वीडियो शेयर कर वहां के हालात की जानकारी देते हुए, वतन वापसी की गुहार लगाई है. बच्चों के परिजनों ने भी केंद्र और राज्य सरकार से सभी छात्रों को सकुशल वापस लाने की अपील की.

भोपाल। यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच भारतीयों की वतन वापसी शुरू हो गई है. युद्ध के तीसरे दिन वहां फंसे 219 भारतीय छात्रों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट AI-1943 ने रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई पहुंच गई है. बता दे कि फ्लाइट ने वहां से शनिवार दोपहर उड़ान भरी थी. ये फ्लाइट शनिवार सुबह ही मुंबई से बुखारेस्ट शहर पहुंची थी. वहीं 1 फ्लाइट हंगरी से दिल्ली आएगी. यह फ्लाइट दिल्ली से हंगरी के लिए निकल चुकी है. साथ ही एयर इंडिया की 2 फ्लाइट रोमानिया से दिल्ली से पहुंचना है. हर पल मौत का मंजर देख रहे छात्रों के चेहरे वतन वापसी पर खिले दिखें.

  • यूक्रेन में फंसे 219 भारतीयों को लेकर पहली निकासी उड़ान महाराष्ट्र के मुंबई में उतरी है।

    विमान ने आज दोपहर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से उड़ान भरी थी। pic.twitter.com/tEQe2Cleq9

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीयों की वतन वापसी
भारतीयों की वापसी की जानकारी देते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा है कि यूक्रेन से 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हुई है. हम अपनों की वतन वापसी की हर कोशिश कर रहे हैं. हमारी टीमें 24 घंटे जमीन पर काम कर रही हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से इसकी निगरानी कर रहा हूं. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को एयर इंडिया की 4 फ्लाइट संचालित होने वाली है.

Indian student return by air India flight
219 छात्रों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट बुखारेस्ट से मुंबई रवाना

4 फ्लाइट होंगी रवाना
219 इंडियन्स को लेकर एयर इंडिया के विमान ने रोमानिया के बुखारेस्ट से उड़ान भरी. इस खास मौके पर एयर इंडिया की तरफ से भी एक संदेश साझा किया गया है. एयर इंडिया ने कहा है कि हिम्मत से हमारी पुरानी यारी है. खबर है कि आज यूक्रेन के लिए एयर इंडिया की चार फ्लाइल संचालित होने वाली है. इसमें दो फ्लाइट्स तो दिल्ली से बुखारेस्ट के लिए रवाना होंगी, वहीं एक फ्लाइट बुडापेस्ट जाएगी और एक मुंबई से बुखारेस्ट के लिए रवाना होगी.

Indian student return by air India flight
फ्लाइट में बोर्ड करता भारतीय छात्र

एयरपोर्ट पर स्पेशल कॉरिडोर
यूक्रेन से लौट रहे यात्रियों के लिए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक स्पेशल कॉरिडोर बनाया गया है,जहां यात्रियों को कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या फिर आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. सभी यात्रियों के टेम्पेचर की जांच की जाएगी. जिनके पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या आरपी-पीसीआर की रिपोर्ट नहीं होगी, उनकी एयरपोर्ट पर ही जांच की जाएगी.

Indian student return by air India flight
फ्लाइट में बोर्ड करने के लिए खड़े छात्र

Russia Ukraine War: 'अब बचा लो सरकार'... यूक्रेन में फंसे इंडियन स्टूडेंट्स ने घर वापसी की सरकार से लगाई गुहार

करीब 20 हजार भारतीय फंसे
बताया जाता है कि यूक्रेन में करीब 20 हजार भारतीय फंसे हैं. इनमें बड़ी संख्या में छात्र भी हैं. मध्य प्रदेश के भी छात्र बड़ी संख्या में यूक्रेन पढ़ाई करने जाते हैं. मेडिकल और एमबीए की पढ़ाई के लिए छात्र वहां गए थे. हमले के बाद कई छात्रों ने वीडियो शेयर कर वहां के हालात की जानकारी देते हुए, वतन वापसी की गुहार लगाई है. बच्चों के परिजनों ने भी केंद्र और राज्य सरकार से सभी छात्रों को सकुशल वापस लाने की अपील की.

Last Updated : Feb 26, 2022, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.