भोपाल। भारतीय किसान संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भारतीय किसान संघ ने प्रदेश के कई किसान संगठनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ज्यादातर किसान संगठन, किसानों की मांग के बदले सरकार से साठ-गांठ कर लेते हैं जिसके कारण किसान ठगा जाता है.
भारतीय किसान संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने मांग करते हुए कहा कि मंदसौर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एलान किया था कि प्रत्येक किसान का दो लाख रुपये माफ होंगे. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हर किसान का दो लाख रुपये माफ होना चाहिए. यदि भारतीय किसान संघ की यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो संघ आगे बड़े आंदोलन की तैयारी करेगा.
किसानों की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि पहले भी किसानों के लिए आंदोलन हुए है लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं निकला है. संगठन मंत्री ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कई लोग है जो किसान के नाम पर मात्र राजनीति करते है. कुछ लोग किसान आंदोलन से इसलिए जुड़ते है ताकि वह सिर्फ अपना नाम चमका सके. ऐसे लोग सिर्फ सरकार से दोस्ती करके नाम लाभ देखते हैं.