भोपाल। हमीदिया अस्पताल में सफाई कर्मचारियों के साथ डॉक्टर्स द्वारा अभद्रता की जा रही है. कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं. इसके बावजूद भी उनके स्टाफ द्वारा कर्मचारियों से जबरदस्ती काम कराने और झूठे इल्जाम लगाने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को एक महिला कर्मचारी के साथ कोविड डी-ब्लॉक के इंचार्ज डॉ. पाटनी ने अभद्र व्यवहार किया. पीड़ित महिला ने बताया कि डॉक्टर ने उसका हाथ पकड़ा और और उसे चोरी का इल्जाम लगाते हुए धक्का दिया. इसके विरोध में समस्त कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया और अधीक्षक से उक्त कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
कर्मचारी को मार कर भागा डॉक्टर
हमीदिया अस्पताल की कोविड block-d में कार्यरत महिला सफाई कर्मचारी मीना के साथ डॉ. पाटनी ने अभद्रता की और महिला को धक्का देकर भाग गया. इसके बाद वह अस्पताल में कहीं जाकर छिप गया. इसके बाद सभी कर्मचारियों ने कोविड ए-ब्लॉक के सामने हंगामा कर दिया. इसके बाद सभी कर्मचारी अधीक्षक कार्यालय पहुंचे.
कर्मचारियों ने की कार्रवाई की मांग
कर्मचारियों ने डॉ. पाटनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इसके बाद पाटनी के खिलाफ थाने में एफआईआर करने की बात कहकर कर्मचारी वहां से वापस आ गए. सभी कर्मचारी एक साथ खड़े होकर विरोध जताने लगे और हड़ताल पर चले गए.
अस्पताल की लापरवाही से मुस्लिम महिला का हिंदू रीति-रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार
हंगामे के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस
डॉ. पाटनी द्वारा कर्मचारियों से अभद्रता करने के बाद हंगामे के कारण अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दे दी. हमीदिया अस्पताल में पुलिस पहुंची और सफाई कर्मचारियों से पूछताछ की.