ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में 2016-17 के मुकाबले 2018 हुए कम अपराध, 29 फीसदी की आई कमी - भोपाल न्यूज

NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में 2016-17 के मुकाबले 2018 कम अपराध हुए हैं. कुल 29 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.

CONSEPT IMAGE
कॉसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 2:35 AM IST

Updated : Jan 10, 2020, 7:55 AM IST

भोपाल। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) के नए आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश में 2016-17 के मुकाबले 2018 कम अपराध हुए हैं. कुल 29 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, हत्या के मामले में मध्यप्रदेश टॉप-10 में पांचवे नंबर पर है.

उत्तरप्रदेश हत्या के मामले में सबसे टॉप पर है. वहीं दूसरे नंबर पर बिहार तीसरे पर महाराष्ट्र, चौथे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. साल 2017 में मध्यप्रदेश में हत्या के कुल 1908 और साल 2016 में 2004 मामले सामने आए थे. दोनों साल के आंकड़ों के मुताबिक अपराध में 29 प्रतिशत की कमी आई है.

in-the-ncrb-report-of-the-year-2018-
अपराध के मामले में NCRB की रिपोर्ट

एनसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक रेप केस में टॉप-5 में मध्यप्रदेश चौथे नंबर पर है. जबकि बिहार नंबर एक पर है. वहीं दूसरे नंबर पर झारखंड, तीसरे पर उत्तर प्रदेश है. साल 2016 में मध्यप्रदेश के 5562 और 2017 में 4882 मामले सामने आए थे. साल 2018 में 5433 मामले सामने आए हैं. जिसमें 129 प्रतिशत की कमी आई है.

in-the-ncrb-report-of-the-year-2018-
रेप मामले में NCRB की रिपोर्ट
वहीं अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अपराध में मध्यप्रदेश तीसरे नंबर पर है. नंबर एक पर उत्तरप्रदेश, दूसरे नंबर पर बिहार का नाम है. इन दोनों ही प्रदेश में अपराध के मामले बढ़े हैं, जबकि मध्यप्रदेश में कमी आई है.
in-the-ncrb-report-of-the-year-2018-
अनुसूचित जनजाति मामले में NCRB की रिपोर्ट

दहेज हत्या मामले में तीसरे नंबर पर मध्यप्रदेश का नाम है. उत्तर प्रदेश पहले और बिहार दूसरे नंबर पर है. साल 2016 में दहेज हत्या के 535 और 2017 में 632 मामले प्रकाश में आए थे. वहीं साल 2018 में 547 मामले सामने आए हैं. जिसमें 85 प्रतिशत की कमी आई है.

in-the-ncrb-report-of-the-year-2018-
दहेज हत्या मामले में NCRB की रिपोर्ट

भोपाल। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) के नए आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश में 2016-17 के मुकाबले 2018 कम अपराध हुए हैं. कुल 29 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, हत्या के मामले में मध्यप्रदेश टॉप-10 में पांचवे नंबर पर है.

उत्तरप्रदेश हत्या के मामले में सबसे टॉप पर है. वहीं दूसरे नंबर पर बिहार तीसरे पर महाराष्ट्र, चौथे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. साल 2017 में मध्यप्रदेश में हत्या के कुल 1908 और साल 2016 में 2004 मामले सामने आए थे. दोनों साल के आंकड़ों के मुताबिक अपराध में 29 प्रतिशत की कमी आई है.

in-the-ncrb-report-of-the-year-2018-
अपराध के मामले में NCRB की रिपोर्ट

एनसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक रेप केस में टॉप-5 में मध्यप्रदेश चौथे नंबर पर है. जबकि बिहार नंबर एक पर है. वहीं दूसरे नंबर पर झारखंड, तीसरे पर उत्तर प्रदेश है. साल 2016 में मध्यप्रदेश के 5562 और 2017 में 4882 मामले सामने आए थे. साल 2018 में 5433 मामले सामने आए हैं. जिसमें 129 प्रतिशत की कमी आई है.

in-the-ncrb-report-of-the-year-2018-
रेप मामले में NCRB की रिपोर्ट
वहीं अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अपराध में मध्यप्रदेश तीसरे नंबर पर है. नंबर एक पर उत्तरप्रदेश, दूसरे नंबर पर बिहार का नाम है. इन दोनों ही प्रदेश में अपराध के मामले बढ़े हैं, जबकि मध्यप्रदेश में कमी आई है.
in-the-ncrb-report-of-the-year-2018-
अनुसूचित जनजाति मामले में NCRB की रिपोर्ट

दहेज हत्या मामले में तीसरे नंबर पर मध्यप्रदेश का नाम है. उत्तर प्रदेश पहले और बिहार दूसरे नंबर पर है. साल 2016 में दहेज हत्या के 535 और 2017 में 632 मामले प्रकाश में आए थे. वहीं साल 2018 में 547 मामले सामने आए हैं. जिसमें 85 प्रतिशत की कमी आई है.

in-the-ncrb-report-of-the-year-2018-
दहेज हत्या मामले में NCRB की रिपोर्ट
Intro:Body:

 


Conclusion:
Last Updated : Jan 10, 2020, 7:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.