भोपाल। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) के नए आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश में 2016-17 के मुकाबले 2018 कम अपराध हुए हैं. कुल 29 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, हत्या के मामले में मध्यप्रदेश टॉप-10 में पांचवे नंबर पर है.
उत्तरप्रदेश हत्या के मामले में सबसे टॉप पर है. वहीं दूसरे नंबर पर बिहार तीसरे पर महाराष्ट्र, चौथे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. साल 2017 में मध्यप्रदेश में हत्या के कुल 1908 और साल 2016 में 2004 मामले सामने आए थे. दोनों साल के आंकड़ों के मुताबिक अपराध में 29 प्रतिशत की कमी आई है.
एनसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक रेप केस में टॉप-5 में मध्यप्रदेश चौथे नंबर पर है. जबकि बिहार नंबर एक पर है. वहीं दूसरे नंबर पर झारखंड, तीसरे पर उत्तर प्रदेश है. साल 2016 में मध्यप्रदेश के 5562 और 2017 में 4882 मामले सामने आए थे. साल 2018 में 5433 मामले सामने आए हैं. जिसमें 129 प्रतिशत की कमी आई है.
दहेज हत्या मामले में तीसरे नंबर पर मध्यप्रदेश का नाम है. उत्तर प्रदेश पहले और बिहार दूसरे नंबर पर है. साल 2016 में दहेज हत्या के 535 और 2017 में 632 मामले प्रकाश में आए थे. वहीं साल 2018 में 547 मामले सामने आए हैं. जिसमें 85 प्रतिशत की कमी आई है.