ETV Bharat / state

फर्जीवाड़ा: सर्राफा व्यापारी को किसान बनाकर कराया मुख्यमंत्री से संवाद, कांग्रेस ने उठाए सवाल - सागर जिले के जिस किसान से संवाद किया

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से संवाद किया था, लेकिन सागर जिले के जिस किसान से सीएम ने संवाद किया वो किसान नहीं बल्कि एक सर्राफा व्यापारी है और आयकर दाता भी. कांग्रेस ने इस बात का खुलासा करते हुए बीजेपी पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है.

bullion merchant did virtual communication with CM Under CM Farmers Welfare Scheme
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 10:57 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर किसानों की हक की राशि के बंदरबांट का आरोप लगाया है. दरअसल, आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों से संवाद किया था. लेकिन सागर जिले के जिस किसान से संवाद किया है, वह किसान ना होकर एक ज्वेलरी की दुकान का संचालक है और आयकर दाता भी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया है कि किसानों के हक के पैसे की बंदरबांट की जा रही है. इसलिए इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री वर्चुअल संवाद पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में हो रहा है फर्जीवाड़ा

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के जरिए किसानों को सहायता राशि देने के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने लगाया है. सुरेंद्र चौधरी का आरोप है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज सागर जिले के महेश सोनी नाम के किसान से संवाद किया है. जबकि वह किसान नहीं है, सागर के रजाखेड़ी इलाके में मंजू ज्वेलर्स नाम के ज्वेलरी दुकान का संचालक होने के साथ-साथ आयकर दाता भी है. महेश सोनी और उसके भाई के पास मात्र 45 डिसमिल जमीन हैं. जिसमें ना तो सोयाबीन की फसल बोई गई है और ना गेहूं की फसल बोई गई है. सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि इससे साफ होता है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वितरित की जा रही राशि में अनियमितताएं बरती गई हैं.

सर्राफा व्यापारी की दुकान

बिना कृषि भूमि वाले लोगों को दिया जा रहा है योजना का लाभ

सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत सागर के गंभीरिया के रानू खान और सेमरा मौजा के उत्तम पटेल एकड़ की बजाय वर्ग फिट भूमि के स्वामी हैं. जिन्हें भी मुख्यमंत्री कल्याण योजना का लाभ दिया है.इससे स्पष्ट होता है कि अन्नदाता किसानों के साथ धोखा किया जाकर शासकीय धनराशि को अपात्र ऊपर लुटाने का काम किया जा रहा है.

फर्जीवाड़े की कराए जांच, नहीं तो कांग्रेस उतरेगी सड़कों पर

मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने मांग की है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और भाजपा में जरा सी भी नैतिकता बची हो, तो पहले अन्नदाता किसानों से माफी मांगे और किसान कल्याण योजना के नाम पर जो प्रदेश में राशि वितरित की गई है. इस राशि के वितरण में बरती गई गंभीर अनियमितताओं की निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराकर कार्रवाई कराएं. अन्यथा कांग्रेस पार्टी किसानों के सम्मान में सड़कों पर उतरेगी और जिसका संपूर्ण दायित्व शासन प्रशासन का होगा.

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर किसानों की हक की राशि के बंदरबांट का आरोप लगाया है. दरअसल, आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों से संवाद किया था. लेकिन सागर जिले के जिस किसान से संवाद किया है, वह किसान ना होकर एक ज्वेलरी की दुकान का संचालक है और आयकर दाता भी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया है कि किसानों के हक के पैसे की बंदरबांट की जा रही है. इसलिए इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री वर्चुअल संवाद पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में हो रहा है फर्जीवाड़ा

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के जरिए किसानों को सहायता राशि देने के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने लगाया है. सुरेंद्र चौधरी का आरोप है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज सागर जिले के महेश सोनी नाम के किसान से संवाद किया है. जबकि वह किसान नहीं है, सागर के रजाखेड़ी इलाके में मंजू ज्वेलर्स नाम के ज्वेलरी दुकान का संचालक होने के साथ-साथ आयकर दाता भी है. महेश सोनी और उसके भाई के पास मात्र 45 डिसमिल जमीन हैं. जिसमें ना तो सोयाबीन की फसल बोई गई है और ना गेहूं की फसल बोई गई है. सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि इससे साफ होता है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वितरित की जा रही राशि में अनियमितताएं बरती गई हैं.

सर्राफा व्यापारी की दुकान

बिना कृषि भूमि वाले लोगों को दिया जा रहा है योजना का लाभ

सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत सागर के गंभीरिया के रानू खान और सेमरा मौजा के उत्तम पटेल एकड़ की बजाय वर्ग फिट भूमि के स्वामी हैं. जिन्हें भी मुख्यमंत्री कल्याण योजना का लाभ दिया है.इससे स्पष्ट होता है कि अन्नदाता किसानों के साथ धोखा किया जाकर शासकीय धनराशि को अपात्र ऊपर लुटाने का काम किया जा रहा है.

फर्जीवाड़े की कराए जांच, नहीं तो कांग्रेस उतरेगी सड़कों पर

मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने मांग की है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और भाजपा में जरा सी भी नैतिकता बची हो, तो पहले अन्नदाता किसानों से माफी मांगे और किसान कल्याण योजना के नाम पर जो प्रदेश में राशि वितरित की गई है. इस राशि के वितरण में बरती गई गंभीर अनियमितताओं की निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराकर कार्रवाई कराएं. अन्यथा कांग्रेस पार्टी किसानों के सम्मान में सड़कों पर उतरेगी और जिसका संपूर्ण दायित्व शासन प्रशासन का होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.