भोपाल। राजधानी भोपाल में कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राजधानी के जहांगीराबाद क्षेत्र में भी प्रत्येक दिन मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिसकी वजह से थोड़ी परेशानी जरूर बढ़ गई है. लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होना है. लेकिन जो स्थिति इस समय भोपाल की बनी हुई है. उससे लॉकडाउन आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है. राजधानी के पुराने शहर में लगातार मरीज सामने आ रहे हैं जैसे-जैसे प्रशासन की ओर से टेस्टिंग की जा रही है पॉजिटिव मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं . रविवार को कोरोना संक्रमण से 32 व्यक्ति स्वस्थ हुए.वहीं सैंपल की रिपोर्ट में 31 नए मरीज पॉजिटिव पाये गए. जबकी भोपाल के 454 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
दरअसल, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि चिरायु हॉस्पिटल से 32 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर रवाना हुए. अब तक भोपाल में 454 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. रविवार को भोपाल में 971 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई है. उनमें 31 कोरोना के नए मरीज मिले हैं, इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. सभी कोरोना संक्रमित व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. इनके घर को एपिक सेन्टर घोषित कर 1 किमी क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है.
भोपाल में अब तक कुल 756 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. भोपाल में अभी तक 33 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. वहीं अभी तक व्यक्ति एम्स, चिरायु और बंसल हॉस्पिटल से 447 कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं.