भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भोपाल में 'आपात बैठक' के बाद अब मध्यप्रदेश बीजेपी में अगले कुछ दिनों में नए दृश्य देखने को मिल सकते हैं. अमित शाह के दौरे का असर ही है कि बीजेपी के तमाम बड़े नेता एकजुट होकर दो तिहाई सीटें का दावा करने लगे हैं. माना जा रहा है कि अब सामूहिक नेतृत्व का नजारा सामने आएगा. अमित शाह ने जो बैठक ली है, वह अभी शुरूआत ही है. अगले महीने शाह फिर ऐसी ही बैठक भोपाल या दिल्ली में लेने वाले हैं. जहां इस बैठक में दिये गये निर्देशों पर अमल की समीक्षा होगी और जरूरी हुआ तो बदलाव भी होंगे.
बीजेपी नेताओं की बैठकें शुरू : अमित शाह के भोपाल से जाने के बाद ही बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी कार्यालय में शाह की मीटिंग के अगले ही दिन बड़े नेताओं की बैठकें शुरू हो गईं. शाह ने प्रदेश में भाजपा संगठन में अनुशासनहीनता के मामलों पर भी परोक्ष तौर पर नाराजगी जताई है. बैठक के अगले दिन मध्यप्रदेश से जुड़े बड़े नेताओं ने मंथन किया. बैठक में विजय संकल्प अभियान के लिए मंथन हुआ. संकल्प यात्रा के रोडमैप पर बात हुई. प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि हम आने वाले कार्यक्रम पर चर्चा कर रहे हैं और जहां तक तैयारियों की बात है तो हमारी पार्टी हमेशा चुनावी मोड में रहती है.
भूपेंद्र यादव व अश्विनी के निर्देश चलेंगे : सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव की 'हैसियत' को प्रदेश के नेताओं को समझाया. शाह ने प्रदेश के नेताओं को बता दिया है कि ये दोनों उनकी तरफ से भी फैसले लेंगे और ये सभी को मान्य होंगे. ये संकेत उन्होंने उन नेताओं को दिए हैं जो दोनों मंत्रियों के अनुभव व कद को लेकर कुछ बातें कर रहे थे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि इस विधानसभा चुनाव में दो तिहाई से ज्यादा बहुमत मिलेगा. राष्ट्रीय नेताओं से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. राष्ट्रीय नेताओं का लंबा अनुभव रहता है देश में चुनाव कराने का. अमित शाह के दौरे से ऊर्जा का संचार हुआ. सभी ने बूथ विजय संकल्प लिया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
बड़े नेताओं को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी : बता दें कि अमित शाह आगामी विस चुनाव की जिम्मेदारी सीधे तौर पर अपने पास रखे हुए हैं. शाह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का पर्याप्त उपयोग करने के लिए भी कहा है. इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल को भी संगठन के कामों में प्रमुखता से शामिल करने के लिए कहा गया है. माना जा रहा है कि भूपेंद्र यादव व वैष्णव सभी नेताओं के दौरे कार्यक्रम को डिजाइन करेंगे और तोमर इसे सूत्रधार के तौर पर अमल कराएंगे. प्रदेश के पांच हिस्सों में विजय संकल्प यात्रा के प्रस्ताव को भी शाह ने मंजूरी दे दी है. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, वीडी शर्मा, तोमर, विजयवर्गीय, सिंधिया, पटेल समेत सभी चेहरों को जिम्मेदारी देने के लिये भी कहा है.