भोपाल। आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने कमर कस ली है. सुरक्षा के हिलाज से अधिकारियों को आईजी योगेश देशमुख ने जरूरी निर्देश दिए हैं. शनिवार को कंट्रोल रूम पर हुई बैठक में भोपाल के थाना प्रभारी, एसपी और सीएमपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
दरअसल, आगामी त्योहारों को लेकर लोग काफी उस्ताहित हैं और त्योहारों की धूम चरम पर है. तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं. बैठक के बाद डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने कई योजनाएं बनाई हैं. जिनका आवश्यकता अनुसार उपयोग किया जाएगा.
डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि सुरक्षा के हिलाज से धार्मिक स्थानों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा, विवादित स्थानों पर भी विशेष रूप से पुलिस बल तैनात रहेगा. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर अन्य स्थानों से भी पुलिस जवानों की व्यवस्था की जाएगी.