भोपाल। भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के लिए पहली बार आयोजित की गई IFS सर्विस समिट का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ. दो दिनों तक चली इस सर्विस समिट में कई तरह के खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें भारतीय वन सेवा के अधिकारियों ने परिवार के साथ जमकर एंजॉय किया.
IFS मीट के दौरान देर शाम प्रशासन अकादमी के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत गीत-संगीत की प्रस्तुति दी गई. इसमें वन अधिकारियों ने अपनी गायिकी का लोहा मनवाया. इस दौरान अधिकारियों और उनकी पत्नियों ने कैटवॉक, सिंगिंग, डांसिंग, मिमिक्री जैसी गतिविधियों में हिस्सा लिया.
इस मौके पर 1976 से 2019 बैच के चार अलग-अलग ग्रुप आकाश, वायु, अग्नि और जल शामिल हुए थे. इस मौके पर सीनियर आईएफएस ऑफिसर आरडी शर्मा , वीआर खरे, रामप्रसाद त्रिमूर्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत रीता प्रकाशम की नृत्य प्रस्तुति से हुई.
वन अधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहली बार वन अधिकारियों की मीट आयोजित की गई है, क्योंकि इससे पहले कभी इस तरह की मीट का आयोजन नहीं किया गया था, जिसे देखते हुए सभी लोगों ने निर्णय लिया था कि इस तरह का आयोजन किया जाना चाहिए.
इस मीट में करीब 350 से ज्यादा वन अधिकारी परिवार के साथ सम्मिलित हुए हैं. इस दौरान कई तरह के स्पोर्ट्स एक्टिविटीज और कल्चरल प्रोग्राम आयोजित किए गए हैं. अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वन अधिकारियों को जो समस्याएं आ रही थी उन्हें भी मुख्यमंत्री और प्रदेश के वन मंत्री से अवगत कराया गया है.