ETV Bharat / state

सावरकर ने किताब में लिखा गौमांस खाने में खराबी नहीं और गाय हमारी माता नहीं - दिग्विजय सिंह का विवादित बयान - hindus eat beef sawarkar controversy

भोपाल में कांग्रेस के जन जागरण अभियान (Congress jan jagaran abhiyaan in Bhopal) में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने RSS, BJP और केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया. यही नहीं दिग्विजय ने हिंदू और हिन्दुत्व को लेकर भी विवादित बयान दिया (Digvijay Singh on hindu Hindutva). उन्होंने कहा कि वीर सावरकर ने तो किताब में लिखा है कि गौमांस खाने में कोई खराबी नहीं और मल में लोटने वाली गाय हमारी माता कैसे हो सकती है.

Congress Rajya Sabha MP Digvijay Singh
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 7:24 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के जन जागरण अभियान के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर RSS पर हमला बोला. सिंह ने कहा कि यदि RSS की विचारधारा वाली यह सरकार रही तो संविधान बदल जाएगा और आरक्षण समाप्त हो जाएगा. दिग्विजय सिंह नार्मदीय समाज भवन में कांग्रेस के प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित कर रहे थे. मगर इससे भी बड़ा और विवादित बयान दिग्विजय सिंह ने सावरकर को लेकर दिया. सावरकर ने तो किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व के कोई लेना देना नहीं. ऐसे ही गाय ऐसा पशु है जो खुद अपने मल में लोट लेती है. फिर वो हमारी गौमाता कैसे हो सकती है. उसका गौमांस खाने में भी सावरकर को कोई खराबी नजर नहीं आई. यह सावरकर जी ने खुद लिखा है जिनके विचारों को लेकर बीजेपी और RSS मुखर है.

दिग्विजय सिंह बोले- हिंदू श्रद्धा से चंदा देता है जिसपर हिंदुत्ववादी धंधा करते हैं, cm शिवराज पर भी कसा तंज

हिन्दू भी खाते हैं गौमांस

दिग्विजय ने अपने भाषण में यह भी कहा कि भारत विविधताओं का देश है, यहां ऐसे भी हिंदू हैं जिन्हे गौमांस खाने में परहेज नहीं है. कई लोगों के बीच गाय को लेकर कोई भ्रम की स्थिति नहीं है. बीजेपी और संघ के विचारक सावरकर हैं. जिन लोगों को सावरकर की इस किताब और बात के बारे में मालूम था, हाथ उठाकर बताएं. साथा ही इसे RSS और बीजेपी वालों को बताएं.

दिग्विजय सिंह का विवादित बयान

'पीठ पर छुरा घोंपते हैं आरएसएस वाले'

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आरएसएस के खिलाफ तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस संगठन का अभी तक रजिस्ट्रेशन ही नहीं है. दिग्विजय सिंह ने साफ कहा कि हमारी लड़ाई आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ है. उन्होंने आरोप लगाया कि संघ वाले गुप्त तरीके से काम करते हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बात दोहराते हुए कहा कि आरएसएस के लोग पीठ में छुरा भोंकने का काम करते हैं आगे से वार नहीं करते. सिंह ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा पूरे देश को बांटने में लगी हुई है हमारी लड़ाई उनसे है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरी संघ से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, लेकिन मैं इस विचारधारा के विरोध में हूं.

'तो समाप्त हो जाएगा संविधान'

बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए दिग्गी राजा ने कहा (Digvijay Singh on Modi Government) कि अगर 2024 में एकबार फिर बीजेपी सत्ता में आती है, तो आते ही देश में संविधान समाप्त कर दिया जाएगा. आरक्षण खत्म हो जाएंगे. लोगों को सुविधा मिलनी बंद हो जाएगी.

सावरकर ने माना गोमांस खाना धर्म के खिलाफ नहीं- दिग्विजय (Digvijay Singh on Hindutva)

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि वीर सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई नाता नहीं है. उन्होंने किताब में गाय को गौ माता मानने से भी इनकार किया है. सावरकर आज भाजपा के बड़े विचारक हैं, इसलिए इन तथ्यों से जनता को अवगत कराना है.

एमपी में मामू गैंग से लड़नी है लड़ाई

दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामू करार दिया और बताया कि ठगों को मामू कहा जाता है और ऐसी मामू गैंग से हमें लड़ाई लड़नी है. मोदी गैंग से तो हम लड़ाई लड़ ही रहे हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के जन जागरण अभियान के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर RSS पर हमला बोला. सिंह ने कहा कि यदि RSS की विचारधारा वाली यह सरकार रही तो संविधान बदल जाएगा और आरक्षण समाप्त हो जाएगा. दिग्विजय सिंह नार्मदीय समाज भवन में कांग्रेस के प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित कर रहे थे. मगर इससे भी बड़ा और विवादित बयान दिग्विजय सिंह ने सावरकर को लेकर दिया. सावरकर ने तो किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व के कोई लेना देना नहीं. ऐसे ही गाय ऐसा पशु है जो खुद अपने मल में लोट लेती है. फिर वो हमारी गौमाता कैसे हो सकती है. उसका गौमांस खाने में भी सावरकर को कोई खराबी नजर नहीं आई. यह सावरकर जी ने खुद लिखा है जिनके विचारों को लेकर बीजेपी और RSS मुखर है.

दिग्विजय सिंह बोले- हिंदू श्रद्धा से चंदा देता है जिसपर हिंदुत्ववादी धंधा करते हैं, cm शिवराज पर भी कसा तंज

हिन्दू भी खाते हैं गौमांस

दिग्विजय ने अपने भाषण में यह भी कहा कि भारत विविधताओं का देश है, यहां ऐसे भी हिंदू हैं जिन्हे गौमांस खाने में परहेज नहीं है. कई लोगों के बीच गाय को लेकर कोई भ्रम की स्थिति नहीं है. बीजेपी और संघ के विचारक सावरकर हैं. जिन लोगों को सावरकर की इस किताब और बात के बारे में मालूम था, हाथ उठाकर बताएं. साथा ही इसे RSS और बीजेपी वालों को बताएं.

दिग्विजय सिंह का विवादित बयान

'पीठ पर छुरा घोंपते हैं आरएसएस वाले'

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आरएसएस के खिलाफ तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस संगठन का अभी तक रजिस्ट्रेशन ही नहीं है. दिग्विजय सिंह ने साफ कहा कि हमारी लड़ाई आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ है. उन्होंने आरोप लगाया कि संघ वाले गुप्त तरीके से काम करते हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बात दोहराते हुए कहा कि आरएसएस के लोग पीठ में छुरा भोंकने का काम करते हैं आगे से वार नहीं करते. सिंह ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा पूरे देश को बांटने में लगी हुई है हमारी लड़ाई उनसे है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरी संघ से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, लेकिन मैं इस विचारधारा के विरोध में हूं.

'तो समाप्त हो जाएगा संविधान'

बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए दिग्गी राजा ने कहा (Digvijay Singh on Modi Government) कि अगर 2024 में एकबार फिर बीजेपी सत्ता में आती है, तो आते ही देश में संविधान समाप्त कर दिया जाएगा. आरक्षण खत्म हो जाएंगे. लोगों को सुविधा मिलनी बंद हो जाएगी.

सावरकर ने माना गोमांस खाना धर्म के खिलाफ नहीं- दिग्विजय (Digvijay Singh on Hindutva)

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि वीर सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई नाता नहीं है. उन्होंने किताब में गाय को गौ माता मानने से भी इनकार किया है. सावरकर आज भाजपा के बड़े विचारक हैं, इसलिए इन तथ्यों से जनता को अवगत कराना है.

एमपी में मामू गैंग से लड़नी है लड़ाई

दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामू करार दिया और बताया कि ठगों को मामू कहा जाता है और ऐसी मामू गैंग से हमें लड़ाई लड़नी है. मोदी गैंग से तो हम लड़ाई लड़ ही रहे हैं.

Last Updated : Dec 25, 2021, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.