ETV Bharat / state

ICSE 10वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, भोपाल की अमृता संधू बनी टॉपर

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 2:10 AM IST

CISCE ने शुक्रवार को ISC 12वीं और ICSE 10वीं 2020 का परिणाम घोषित कर दिया. जिसमें भोपाल की अमृता संधू ने टॉप किया है.

ICSC 10th result declared, Amrita Sandhu of Bhopal topper
ICSC 10वीं का रिजल्ट हुआ घोषित

भोपाल। CISCE ने 12वीं और 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया. आईसीएसई दसवीं का रिजल्ट इस वर्ष 99.33 प्रतिशत रहा है, आईसीएसई की परीक्षा देने वाले कुल छात्रों की संख्या 2,07,902 थी. जिनमें से 2,06,525 छात्र इस वर्ष उत्तीर्ण हुए हैं. 10वीं की परीक्षा में भोपाल की अमृता संधू ने टॉप किया है.

आईएससी(ISC)12वीं के परिणाम में राजधानी के संस्कार वैली स्कूल के कुल 112 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं और आईसीएसई (ICSE) के परीक्षा परिणाम में संस्कार वैली स्कूल के कुल 155 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. आईएससी(ISC) के परीक्षा परिणामों में अमृता संधू ने 98.25 अंक लाकर टॉप किया है. आईसीएसई (ICSE) में सृष्टि दुग्गल ने 99.00 अंक लाकर टॉप किया है.

आईएससी का इस वर्ष का रिजल्ट 96.83 फ़ीसदी रहा है. इस बार आईएससी की परीक्षा में 88,409 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 85,611 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. परीक्षा का परिणाम काउंसलिंग फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. पिछले वर्ष CISCE के परीक्षा परिणाम 7 मई को घोषित किए गए थे हालांकि इस बार काफी देर से परिणाम घोषित हो पाए हैं. इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण के चलते किसी प्रकार की कोई भी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं की गई है.

भोपाल। CISCE ने 12वीं और 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया. आईसीएसई दसवीं का रिजल्ट इस वर्ष 99.33 प्रतिशत रहा है, आईसीएसई की परीक्षा देने वाले कुल छात्रों की संख्या 2,07,902 थी. जिनमें से 2,06,525 छात्र इस वर्ष उत्तीर्ण हुए हैं. 10वीं की परीक्षा में भोपाल की अमृता संधू ने टॉप किया है.

आईएससी(ISC)12वीं के परिणाम में राजधानी के संस्कार वैली स्कूल के कुल 112 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं और आईसीएसई (ICSE) के परीक्षा परिणाम में संस्कार वैली स्कूल के कुल 155 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. आईएससी(ISC) के परीक्षा परिणामों में अमृता संधू ने 98.25 अंक लाकर टॉप किया है. आईसीएसई (ICSE) में सृष्टि दुग्गल ने 99.00 अंक लाकर टॉप किया है.

आईएससी का इस वर्ष का रिजल्ट 96.83 फ़ीसदी रहा है. इस बार आईएससी की परीक्षा में 88,409 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 85,611 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. परीक्षा का परिणाम काउंसलिंग फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. पिछले वर्ष CISCE के परीक्षा परिणाम 7 मई को घोषित किए गए थे हालांकि इस बार काफी देर से परिणाम घोषित हो पाए हैं. इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण के चलते किसी प्रकार की कोई भी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.