भोपाल। गृह विभाग के सचिव और आईएएस अधिकारी डॉ. मसूद अख्तर का कोरोना से निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें भोपाल के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. आज सुबह इलाज के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.
2011 बैच के अधिकारी थे अख्तर
मूलता गुना के रहने वाले डॉक्टर मसूद अख्तर 2011 बैच के आईएएस अधिकारी थे. वर्तमान में मध्य प्रदेश के गृह विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों उन्हें स्वास्थ्य में गड़बड़ी के बाद राजधानी के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. कोरोना जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं.
गुरुवार को 844 पॉजिटिवि मरीज मिले थे
गुरुवार को मध्यप्रदेश में 844 कोरोना के मामले सामने आए थे.संक्रमितों की संख्या 2,41791 हो गई है. गुरूवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,606 हो गया है. आज 866 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 228831 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9354 मरीज एक्टिव हैं.