भोपाल। हनुमानगंज थाना के एक अस्पताल में एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट का मामला आया है. एंबुलेंस चालक को अस्पताल मालिक और बॉडीगार्ड ने ऑपरेशन थिएटर में बंधक बनाकर मारपीट की. इतना ही नहीं पीड़ित की दाढ़ी भी काट दी गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
घर से बुलाकर अस्पताल में की मारपीट
पीड़ित एंबुलेंस चालक ने बताया कि आरोपियों ने पहले उसे घर से बुलाया था. उन्होंने उसकी ड्यूटी मरीजों की देखभाल के लिए लगाई थी, लेकिन पीड़ित ने इस बात का विरोध करते हुए कहा था कि उसे यह काम नहीं आता है. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. फिर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं ऑपरेशन थिएटर में उसे 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया.
Sagar Police: घर में जबरन घुसकर बुजुर्ग मां के साथ की मारपीट, Video Viral
आरोपियों की तलाश की जा रही है
एसपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि मामले में चिकित्सा संबंधी व्यक्तियों की सुरक्षा अधिनियम समेत मारपीट और विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल, आरोपी अभी फरार चल रहे हैं.