ETV Bharat / state

Home Minister Narottam Mishra : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले - MP में ओवैसी का स्वागत है, यहां कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बीजेपी एकतरफा जीत रही है - ओवैसी आएं और चाहे केजरीवाल कोई फर्क नहीं

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में चाहे ओवैसी आएं और चाहे केजरीवाल या कोई और, कोई फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि मध्यप्रदेश में बीजेपी की एकतरफा जीत होने जा रही है. प्रदेश में कांग्रेस का वजूद लगातार कम हो रहा है. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अच्छे कामों की शिकायत जरूर करेगी, लेकिन समस्याओं को लेकर आंदोलन नहीं करती. क्योंकि ये लोग जनता के बीच जाते ही नहीं हैं. (Home Minister Narottam Mishra said) (Welcome Owaisi and Kejriwal in MP) (BJP is winning unilaterally in MP)

Home Minister Narottam Mishra said
MP में ओवैसी का स्वागत है
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 12:57 PM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी की बंपर जीत होगी. मध्यप्रदेश में ओवैसी की एंट्री पर गृह मंत्री ने कहा कि उनका स्वागत है. ओवैसी को यहां की जनता जानती है. ओवैसी विभाजन की राजनीति करते हैं. प्रदेश की जनता मन बना चुकी है भारतीय जनता पार्टी को जिताने का. और बाकी दल कैसे टुकड़े- टुकड़े गैंग के साथ रहते हैं, इसे सब जानते हैं. गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के वोट तो बचे ही नहीं हैं. राहुल गांधी को ईडी ने भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए बुला लिया तो कांग्रेस के नेता धरने और आंदोलन पर उतर आए. तीस्ता मामले में दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इसे विवादित बयान मानता हूं.

MP में ओवैसी का स्वागत है

पंचायत चुनाव में कांग्रेस के दावे गलत : गृह मंत्री ने पंचायत चुनाव के नतीजों को लेकर कहा बिना सिंबल के थे. इसलिए इस तरह का भ्रम हो रहा है कांग्रेस को कि उनके लोग ज्यादा जीते हैं. वह चाहें तो आमने- सामने बैठ जाएं, हम अपने कार्यकर्ताओं के नाम से बता देंगे कि कितने जीते हैं. यूपी के उपचुनाव पर गृह मंत्री ने कहा कि आजम की जाजम सिमट गई है और पंजाब में मान का मान कम हो गया है. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस का मूल घोषणा पत्र खारिज कर दिया. उस पर भरोसा नहीं रहा तो अब नगरीय चुनाव में क्या घोषणा करेंगे. पहले के वादे किसान कर्ज माफी, युवाओं को बेरोजगार भत्ता 15 महीने की सरकार में दिया नहीं, इस पर क्या भरोसा करेंगे.

  • मध्यप्रदेश में @asadowaisi जी का स्वागत है। ओवैसी जी किस तरह विभाजन की राजनीति करते हैं इसको प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है।

    ओवैसी आए या फिर केजरीवाल जनता भाजपा को जिताने का मन बना चुकी है। pic.twitter.com/xctZPUp1km

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रणजीत ट्रॉफी जीतने पर हर्ष : रणजी ट्रॉफी में एमपी की जीत पर गृह मंत्री ने कहा बहुत हर्ष का विषय है. सभी विजेताओं का अभिनंदन है. रणजी ट्रॉफी के विजेता आज मध्यप्रदेश की धरा पर आ रहे हैं, यह गौरव और गर्व की बात है. पूरे प्रदेश की जनता के साथ हम उनका स्वागत करेंगे. कमलनाथ पर नगर सरकार बदलने की बात पर गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश की नगर सरकार बदलने की बात कह रहे हैं, खुद की सरकार संभाली नहीं गई. कमलनाथ के अध्यक्ष रहते विधायक कांग्रेस छोड़कर चले गए और अगर नगर सरकार बदल देंगे तो पैसा कहां से लाएंगे.

  • प्रदेश की जनता सिर्फ विकास चाहती है जिसे सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार ही कर सकती है। कांग्रेस केवल विभाजन की राजनीति करती है।@BJP4MP pic.twitter.com/D4lySmu2cX

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

VD Sharma: कांग्रेस के घर-घर चलो अभियान पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का तंज, कहा- कांग्रेस खो चुकी है अपना अस्तित्व

कोरोना के 24 घंटे में 74 केस : गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सिर्फ दो लोग ही चला रहे हैं, काटू और छांटू. भोपाल कांग्रेस विधयाक आरिफ मसूद ने कहा है कि मेरी विधानसभा में लड़ने के लिए बीजेपी को 100 बार सोचना पड़ेगा, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि अभी एक साल है, जनता जवाब देगी. गृह मंत्री ने बताया कि कोरोना के पिछले 24 घंटे में 74 नए मामले सामने आए हैं. 70 ठीक हुए, एक्टिव केस की संख्या 465 बची है. (Home Minister Narottam Mishra said) (Welcome Owaisi and Kejriwal in MP) (BJP is winning unilaterally in MP)

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी की बंपर जीत होगी. मध्यप्रदेश में ओवैसी की एंट्री पर गृह मंत्री ने कहा कि उनका स्वागत है. ओवैसी को यहां की जनता जानती है. ओवैसी विभाजन की राजनीति करते हैं. प्रदेश की जनता मन बना चुकी है भारतीय जनता पार्टी को जिताने का. और बाकी दल कैसे टुकड़े- टुकड़े गैंग के साथ रहते हैं, इसे सब जानते हैं. गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के वोट तो बचे ही नहीं हैं. राहुल गांधी को ईडी ने भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए बुला लिया तो कांग्रेस के नेता धरने और आंदोलन पर उतर आए. तीस्ता मामले में दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इसे विवादित बयान मानता हूं.

MP में ओवैसी का स्वागत है

पंचायत चुनाव में कांग्रेस के दावे गलत : गृह मंत्री ने पंचायत चुनाव के नतीजों को लेकर कहा बिना सिंबल के थे. इसलिए इस तरह का भ्रम हो रहा है कांग्रेस को कि उनके लोग ज्यादा जीते हैं. वह चाहें तो आमने- सामने बैठ जाएं, हम अपने कार्यकर्ताओं के नाम से बता देंगे कि कितने जीते हैं. यूपी के उपचुनाव पर गृह मंत्री ने कहा कि आजम की जाजम सिमट गई है और पंजाब में मान का मान कम हो गया है. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस का मूल घोषणा पत्र खारिज कर दिया. उस पर भरोसा नहीं रहा तो अब नगरीय चुनाव में क्या घोषणा करेंगे. पहले के वादे किसान कर्ज माफी, युवाओं को बेरोजगार भत्ता 15 महीने की सरकार में दिया नहीं, इस पर क्या भरोसा करेंगे.

  • मध्यप्रदेश में @asadowaisi जी का स्वागत है। ओवैसी जी किस तरह विभाजन की राजनीति करते हैं इसको प्रदेश की जनता अच्छी तरह जानती है।

    ओवैसी आए या फिर केजरीवाल जनता भाजपा को जिताने का मन बना चुकी है। pic.twitter.com/xctZPUp1km

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रणजीत ट्रॉफी जीतने पर हर्ष : रणजी ट्रॉफी में एमपी की जीत पर गृह मंत्री ने कहा बहुत हर्ष का विषय है. सभी विजेताओं का अभिनंदन है. रणजी ट्रॉफी के विजेता आज मध्यप्रदेश की धरा पर आ रहे हैं, यह गौरव और गर्व की बात है. पूरे प्रदेश की जनता के साथ हम उनका स्वागत करेंगे. कमलनाथ पर नगर सरकार बदलने की बात पर गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश की नगर सरकार बदलने की बात कह रहे हैं, खुद की सरकार संभाली नहीं गई. कमलनाथ के अध्यक्ष रहते विधायक कांग्रेस छोड़कर चले गए और अगर नगर सरकार बदल देंगे तो पैसा कहां से लाएंगे.

  • प्रदेश की जनता सिर्फ विकास चाहती है जिसे सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार ही कर सकती है। कांग्रेस केवल विभाजन की राजनीति करती है।@BJP4MP pic.twitter.com/D4lySmu2cX

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

VD Sharma: कांग्रेस के घर-घर चलो अभियान पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का तंज, कहा- कांग्रेस खो चुकी है अपना अस्तित्व

कोरोना के 24 घंटे में 74 केस : गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सिर्फ दो लोग ही चला रहे हैं, काटू और छांटू. भोपाल कांग्रेस विधयाक आरिफ मसूद ने कहा है कि मेरी विधानसभा में लड़ने के लिए बीजेपी को 100 बार सोचना पड़ेगा, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि अभी एक साल है, जनता जवाब देगी. गृह मंत्री ने बताया कि कोरोना के पिछले 24 घंटे में 74 नए मामले सामने आए हैं. 70 ठीक हुए, एक्टिव केस की संख्या 465 बची है. (Home Minister Narottam Mishra said) (Welcome Owaisi and Kejriwal in MP) (BJP is winning unilaterally in MP)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.