ETV Bharat / state

Home Minsiter Narottam Mishra : मुरैना मामले की जांच सीईओ को सौंपी, सिविल सर्जन को शोकॉज नोटिस - निकाय चुनाव में बीजेपी के जीतने का दावा

एंबुलेंस नहीं मिलने पर मुरैना जिला अस्पताल के बाहर 8 साल का मासूम अपनी गोद में दो साल के भाई का शव लेकर बैठा रहा. इस मामले में गृह मंत्री नरोत्त मिश्रा ने कहा कि बच्चा जब अस्पताल आया था, तब उसकी हालत खराब थी. डॉक्टर ने जब उसे मृत घोषित किया तो पिता बॉडी को अपने बेटे को सौंपकर अपने किसी रिश्तेदार के यहां चला गया. इसे सरकार ने गंभीर माना है. सीईओ जिला पंचायत को इस पूरे मामले की जांच सौंप दी गई है. शाम तक जांच रिपोर्ट आ जाएगी. सिविल सर्जन को इस मामले में शोकॉज नोटिस दिया गया है. (Home Minister Narottam Mishra said) (Investigation of Morena case handed over to CEO) (Show cause notice to civil surgeon)

Home Minister Narottam Mishra said
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 12:22 PM IST

भोपाल। एक पिता अपने 8 साल के बच्चे की गोद में 2 साल के बच्चे का शव रखकर सस्ती एंबुलेंस ढूंढता रहा. इस घटना पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि पीड़ित परिवार को रेडक्रॉस से ₹10 हजार और संबल योजना के तहत मिलने वाली राशि दे दी गई है. इसके अलावा और भी आर्थिक मदद की जा रही है. इस मामले में सिविल सर्जन को शोकॉज नोटिस दिया गया है. गौरतलब है कि मुरैना जिला अस्पताल के बाहर 2 साल के भाई का शव गोद में लेकर मासूम बैठा रहा. गरीब पिता ने अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ से बच्चे के शव को गांव ले जाने के लिए वाहन की बात कही तो उन्हें यह कहकर मना कर दिया कि शव ले जाने के लिए अस्पताल में कोई वाहन नहीं है, किराए की गाड़ी से शव ले जाओ.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले

नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी के जीतने का दावा : सीहोर के एक कॉलेज में हनुमान चालीसा पढ़ने पर लगाए हुए जुर्माने को वापस ले लिया गया है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि हनुमान चालीसा हिंदुस्तान में नहीं पढ़ेंगे तो कहां पढ़ेंगे. जुर्माना लगाया ही गलत था. वापस ले लिया तो धन्यवाद. चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी जगह पर चुनाव जीत रही है. जनता का अपार समर्थन मिल रहा है.

नकुल नाथ का बयान सामंतवादी : कमलनाथ और नकुल नाथ ने वोट नहीं डाला है. नकुल नाथ ने कहा है कि वोट जनता डालती है. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि लाइक फादर लाइक सन. उनका कभी लोकतंत्र पर विश्वास रहा ही नहीं है. इसलिए वह इस तरह के कमेंट करते हैं. क्या नकुल नाथ जनता के बीच में नहीं आते हैं और यदि नहीं जाते हैं तो अपनी कैटेगरी भी बता दें. मैं मानता हूं कि ये सामंती सोच है.

Shame: मुरैना जिला अस्पताल के पास नहीं है शव वाहन! छोटे भाई की डेड बॉडी को गोद में लेकर घंटों बैठा रहा मासूम, पिता ढूंढ रहे थे सस्ती एंबुलेंस

विदिशा में बाढ़ की जानकारी दी : मंत्री के पीए व स्टाफ को शिष्टाचार की ट्रेनिंग दी जा रही है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि शिष्टाचार भारतीय संस्कृति का पोषक है. मध्यप्रदेश में बारिश से बाढ़ के हालात बन रहे हैं, इस पर गृह मंत्री ने बताया कि बाढ़ की स्थिति अभी भोपाल संभाग के आसपास है. इसमें विदिशा की स्थिति गंभीर है, जहां सुबह 3.30 घंटे में 8 इंच बारिश हो गई है.वहां अब पानी उतर रहा है खाने के पैकेट प बंटवा दिए हैं और 55 लोग रेस्क्यू किए गए हैं. 3 बोट से लगातार रेस्क्यू का काम किया जा रहा है. (Home Minister Narottam Mishra said) (Investigation of Morena case handed over to CEO) (Show cause notice to civil surgeon)

भोपाल। एक पिता अपने 8 साल के बच्चे की गोद में 2 साल के बच्चे का शव रखकर सस्ती एंबुलेंस ढूंढता रहा. इस घटना पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि पीड़ित परिवार को रेडक्रॉस से ₹10 हजार और संबल योजना के तहत मिलने वाली राशि दे दी गई है. इसके अलावा और भी आर्थिक मदद की जा रही है. इस मामले में सिविल सर्जन को शोकॉज नोटिस दिया गया है. गौरतलब है कि मुरैना जिला अस्पताल के बाहर 2 साल के भाई का शव गोद में लेकर मासूम बैठा रहा. गरीब पिता ने अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ से बच्चे के शव को गांव ले जाने के लिए वाहन की बात कही तो उन्हें यह कहकर मना कर दिया कि शव ले जाने के लिए अस्पताल में कोई वाहन नहीं है, किराए की गाड़ी से शव ले जाओ.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले

नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी के जीतने का दावा : सीहोर के एक कॉलेज में हनुमान चालीसा पढ़ने पर लगाए हुए जुर्माने को वापस ले लिया गया है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि हनुमान चालीसा हिंदुस्तान में नहीं पढ़ेंगे तो कहां पढ़ेंगे. जुर्माना लगाया ही गलत था. वापस ले लिया तो धन्यवाद. चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी जगह पर चुनाव जीत रही है. जनता का अपार समर्थन मिल रहा है.

नकुल नाथ का बयान सामंतवादी : कमलनाथ और नकुल नाथ ने वोट नहीं डाला है. नकुल नाथ ने कहा है कि वोट जनता डालती है. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि लाइक फादर लाइक सन. उनका कभी लोकतंत्र पर विश्वास रहा ही नहीं है. इसलिए वह इस तरह के कमेंट करते हैं. क्या नकुल नाथ जनता के बीच में नहीं आते हैं और यदि नहीं जाते हैं तो अपनी कैटेगरी भी बता दें. मैं मानता हूं कि ये सामंती सोच है.

Shame: मुरैना जिला अस्पताल के पास नहीं है शव वाहन! छोटे भाई की डेड बॉडी को गोद में लेकर घंटों बैठा रहा मासूम, पिता ढूंढ रहे थे सस्ती एंबुलेंस

विदिशा में बाढ़ की जानकारी दी : मंत्री के पीए व स्टाफ को शिष्टाचार की ट्रेनिंग दी जा रही है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि शिष्टाचार भारतीय संस्कृति का पोषक है. मध्यप्रदेश में बारिश से बाढ़ के हालात बन रहे हैं, इस पर गृह मंत्री ने बताया कि बाढ़ की स्थिति अभी भोपाल संभाग के आसपास है. इसमें विदिशा की स्थिति गंभीर है, जहां सुबह 3.30 घंटे में 8 इंच बारिश हो गई है.वहां अब पानी उतर रहा है खाने के पैकेट प बंटवा दिए हैं और 55 लोग रेस्क्यू किए गए हैं. 3 बोट से लगातार रेस्क्यू का काम किया जा रहा है. (Home Minister Narottam Mishra said) (Investigation of Morena case handed over to CEO) (Show cause notice to civil surgeon)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.