भोपाल। आबकारी विभाग ने अवैध शराब की होम डिलीवरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी हरियाणा से शराब लाकर भोपाल में मिलावट कर उसकी होम डिलीवरी करते थे. आबकारी विभाग ने कार्रवाई के दौरान जब्त की गई शराब की किमत 6 लाख रुपए से ज्यादा की बताई है. इन आरोपियों के पास से आबकारी पुलिस ने हरियाणा और गोवा राज्य की शराब जब्त की है.
तीन अलग-अलग कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा
पहली कार्रवाई |
आबकारी उपनिरीक्षक अभिलाष पाठक ने भोपाल के स्टेट बैंक चौराहा ब्रिज के नीचे चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन में से 74 बोतल गोवा व्हिस्की बरामद की थी. आबकारी पुलिस ने वाहन जब्त कर दतिया निवासी राम नरेश सेन को भी गिरफ्तार किया है. जब्त की गई शराब की कीमत 1.50 लाख रुपए है.
शराब का अवैध धंधा: पुलिस ने बार में की छापामार कार्रवाई, 12 बोतल बीयर जब्त
दूसरी कार्रवाई |
आबकारी उपनिरीक्षक प्रीति गायकवाड़ ने गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन के पास से दतिया निवासी मजहर खान को गिरफ्तार किया है. इसके पास से आबकारी उपनिरीक्षक ने सिर्फ हरियाणा में बिकने वाली (Only Sale For Haryana) 72 बोतल अवैध शराब जब्त की है. यह आरोपी शराब को भोपाल में डिलीवरी करने लाया था. जब्त की गई शराब की कीमत 1 लाख रुपए है.
प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बिक रही शराब
तीसरी कार्रवाई |
आबकारी उपनिरीक्षक सीमा कशीशिया ने मुखबिर की सूचना पर भोपाल निवासी गोविंद कुकरेजा और रणवीर प्रसाद को ईदगाह हिल्स से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से सिर्फ हरियाणा में बिकने वाली (Only Sale For Haryana) शराब की 145 बोतल बरामद की है. पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए माल की कीमत 12 लाख रुपए है.