भोपाल। राजधानी के बिलखिरिया में आयोजित इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस आईटीबीपी की आरक्षक ट्रेडमैन भर्ती टेस्ट में एक युवक हाइटेक डिवाइस के जरिए नकल करते हुए पकड़ा गया है. युवक के कान में ब्लूटूथ लगा हुआ था और महाराष्ट्र से एक युवक उससे बातचीत कर के उसके प्रश्नों के उत्तर दे रहा था. परीक्षा हॉल में चीटिंग करते हुए पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसका दूसरा साथी जो महाराष्ट्र से उससे बात कर रहा था, उसे भी तलाश कर पुलिस गिरफ्तार करेगी.
- कान में फंसा रखा था ब्लूटूथ डिवाइस
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को आदमपुर छावनी के आईओएन डिजिटल सेंटर पर आईटीबीपी के आरक्षक ट्रेडमैन की भर्ती के लिए पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा में महाराष्ट्र के जलगांव का रहने वाला भूषण संतराम पाटिल भी शामिल हुआ. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि "भूषण अपनी सीट पर बैठा इधर-उधर देख रहा था. टेस्ट शुरू होने से पहले ही परीक्षकों ने इसे भांप लिया और चेकिंग के दौरान हाईटेक नकल के इस मामले का खुलासा किया. चेकिंग में भूषण के कान में एक छोटा सा ब्लूटूथ डिवाइस लगा हुआ मिला. शर्ट के कॉलर में पीछे की तरफ से एक और डिवाइस मिला जिसके अंदर सिम लगी हुई थी. इसी के जरिए वह महाराष्ट्र में बैठे साथियों से बात कर रहा था. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मामला भी दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. आईटीबीपी में 9 पदों पर भर्ती 2 साल से अटकी थी. इसी की परीक्षा देने के लिए भोपाल में 27 युवक आए थे. राजधानी में परीक्षा के लिए कुल 4 सेंटर बनाए गए थे.
वायरल वीडियो : चीटिंग कैसे करें, स्कूल प्रबंधक ने सिखाया बच्चों को तरीका
- महाराष्ट्र के साथियों को भी तलाशेगी पुलिस
एसपी साईं कृष्णा थोटा का कहना है कि उस ओर से बात कर रहे युवक की भी तलाश की जाएगी. महाराष्ट्र पुलिस को बताया जाएगा कि उसको भी गिरफ्तार किया जाए और इस मामले की जांच की जा रही है.