ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर - हलालपुर क्षेत्र

राजधानी भोपाल में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी. हादसे में पति की मौत हो गई, वहीं पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

हादसे में पति की मौत, पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 1:04 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 1:47 PM IST

भोपाल। शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में देर रात हलालपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार वर्मा ट्रैवल्स की बस ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया, जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बस भोपाल से पुणे के लिए जा रही थी. ये घटना ईसाई कब्रिस्तान के सामने बने बीआरटीएस कॉरिडोर पर हुई. हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल चला रहे युवक को बड़ी मुश्किल से बस के नीचे से निकाला गया.

तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर
पुलिस के अनुसार परिवार सोनागिरी के रहने वाले हैं. ये लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, जिसके बाद ये हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल से आरोपी ड्राइवर फरार है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है.

भोपाल। शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में देर रात हलालपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार वर्मा ट्रैवल्स की बस ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया, जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बस भोपाल से पुणे के लिए जा रही थी. ये घटना ईसाई कब्रिस्तान के सामने बने बीआरटीएस कॉरिडोर पर हुई. हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल चला रहे युवक को बड़ी मुश्किल से बस के नीचे से निकाला गया.

तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर
पुलिस के अनुसार परिवार सोनागिरी के रहने वाले हैं. ये लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, जिसके बाद ये हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल से आरोपी ड्राइवर फरार है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है.
Intro:ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार परिवार को रौंदा पति की हुई मौत पत्नी और बच्चा गंभीर

भोपाल | शहर में तेज रफ्तार बसों का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है हलालपुरक्षेत्र में तेज रफ्तार बस ने एक बाइक सवार परिवार को रौंद दिया हादसे में बाइक चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं उसकी पत्नी और बच्चे की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है देर रात यह घटना ईसाई कब्रिस्तान के सामने बने बीआरटीएस कॉरिडोर में हुई है जिसमें ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस ने एक पूरे परिवार को भी अपनी चपेट में ले लिया हादसे इतना खतरनाक था कि मोटरसाइकिल चला रहे युवक को बमुश्किल बस के नीचे से निकाला जा सका हादसे के वक्त वह मोटरसाइकिल सहित बस के नीचे फस गया था
Body:बताया जा रहा है कि वर्मा ट्रेवल्स की बस भोपाल से पुणे के लिए रवाना हुई थी हलालपुर बस स्टैंड के पास स्थित ईसाइयों के कब्रिस्तान के सामने कॉरिडोर से यह बस काफी तेजी के साथ गुजर रही थी लेकिन सामने बने कट पॉइंट पर अपने परिवार के साथ जा रहे युवक को इस बस में जोरदार टक्कर मार दी बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक चला रहा युवक बस के नीचे फस गया .बाद में लोगों के द्वारा मृतक का शव जैक लगाकर बाहर निकाला गया पुलिस के पहुंचने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया है
Conclusion: इस हादसे में महिला और बच्चे को भी गंभीर चोट आई है हादसा होने के बाद ट्रेवल्स की बस चला रहा ड्राइवर बस को छोड़कर फरार हो गया आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने महिला और बच्चे को इलाज के लिए तुरंत पास के अस्पताल में पहुंचाया है जहां उनका उपचार जारी है


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और अब बस को तुरंत जप्त कर लिया गया है बताया जा रहा है कि मृतक सोनागिरी निवासी प्रेमसिंह है और उसके साथ उसकी पत्नी मनोरमा और 15 साल का बेटा था. यह लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे , उसी दौरान यह हादसा हुआ है पुलिस ने बस जप्त करने के बाद ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है .
Last Updated : Nov 21, 2019, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.