ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों को भटकने की जरुरत नहीं, अब 6 अस्पतालों में खुले सहायता केंद्र

जिला प्रशासन और भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कोरोना संकमित मरीजों और उनके परिजनों के लिए सहायता केंद्र शुरू कर दिया है. जल्द ही यह अन्य बड़े अस्पतालों में भी यह शुरू किए जाएंगे.

Support Centers Open in 6 Hospitals
6 अस्पतालों में खुले सहायता केंद्र
author img

By

Published : May 11, 2021, 2:12 PM IST

भोपाल। कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन के नेतृत्व में शहर के 6 अस्पतालों के पास कोविड संक्रमित मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा और सहायता के लिए कोविड सहायता केंद्र शुरू किया है. यह सहायता मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सहयोग से संचालित होगा. ये सभी सहायता केंद्र भोपाल के छह बड़े अस्पतालों के बाहर बने हैं. सहायता केंद्र पर सभी लोग आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

भोपाल में 6 अस्पतालों में सहायता केन्द्र शुरू

इन सहायता केंद्रों के माध्यम से मरीजों और उनके परिजनों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें अस्पतालों में आईसीयू बेड, वेंटिलेटर बेड और सामान्य बेड सहित कई अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा भोजन, आयुष्मान कार्ड से उपचार. शासकीय योजनाओं के अंतर्गत उपचार की जानकारी शामिल है. भोपाल में अभी में छह सहायता केंद्र खोले गए हैं. जल्द ही इन केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

बिना अनुमति ढाबों में लोगों को खिलाया जा रहा था खाना, पुलिस ने की कर्रवाई

सहायता केंद्रों पर दो से चार कर्मचारी तैनात रहेंगे

सहायता केंद्रों पर दो से चार कर्मचारी तैनात रहेंगे. इन्हें कोविड के प्रोटोकॉल के अंतर्गत मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स आदि मुहैया कराया गया है. पहले दिन सहायता केंद्रों से लगभग 250 मरीज और उनके परिजनों ने अलग-अलग विषय की जानकारी के लिए संपर्क किया है. इसके अलावा भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी ने कोविड के लिए कंट्रोल रूम बनाया है. यह 24 घंटे काम करेगा. यहां कोविड-19 से संकमित होम क्वारंटाइन मरीजों को डॉक्टर सलाह देंगे. इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों को नियमित रूप से कॉल कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की जाएगी. भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में अभय नारी कल्याण समिति की ओर से मंजू शर्मा, पीपुल्स अस्पताल में कादम्बिनी शिक्षा और समाज कल्याण सेवा समिति की ओर से दिनेश शर्मा, आरकेडीएफ अस्पताल में कायनात हुमन डेवलपमेंट सोसायटीभोपाल की ओर से फैयाज अहमद समते कइयों को हेल्प डेस्क प्रभारी बनाया गया है.

भोपाल। कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन के नेतृत्व में शहर के 6 अस्पतालों के पास कोविड संक्रमित मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा और सहायता के लिए कोविड सहायता केंद्र शुरू किया है. यह सहायता मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सहयोग से संचालित होगा. ये सभी सहायता केंद्र भोपाल के छह बड़े अस्पतालों के बाहर बने हैं. सहायता केंद्र पर सभी लोग आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

भोपाल में 6 अस्पतालों में सहायता केन्द्र शुरू

इन सहायता केंद्रों के माध्यम से मरीजों और उनके परिजनों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें अस्पतालों में आईसीयू बेड, वेंटिलेटर बेड और सामान्य बेड सहित कई अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा भोजन, आयुष्मान कार्ड से उपचार. शासकीय योजनाओं के अंतर्गत उपचार की जानकारी शामिल है. भोपाल में अभी में छह सहायता केंद्र खोले गए हैं. जल्द ही इन केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

बिना अनुमति ढाबों में लोगों को खिलाया जा रहा था खाना, पुलिस ने की कर्रवाई

सहायता केंद्रों पर दो से चार कर्मचारी तैनात रहेंगे

सहायता केंद्रों पर दो से चार कर्मचारी तैनात रहेंगे. इन्हें कोविड के प्रोटोकॉल के अंतर्गत मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स आदि मुहैया कराया गया है. पहले दिन सहायता केंद्रों से लगभग 250 मरीज और उनके परिजनों ने अलग-अलग विषय की जानकारी के लिए संपर्क किया है. इसके अलावा भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी ने कोविड के लिए कंट्रोल रूम बनाया है. यह 24 घंटे काम करेगा. यहां कोविड-19 से संकमित होम क्वारंटाइन मरीजों को डॉक्टर सलाह देंगे. इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों को नियमित रूप से कॉल कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की जाएगी. भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में अभय नारी कल्याण समिति की ओर से मंजू शर्मा, पीपुल्स अस्पताल में कादम्बिनी शिक्षा और समाज कल्याण सेवा समिति की ओर से दिनेश शर्मा, आरकेडीएफ अस्पताल में कायनात हुमन डेवलपमेंट सोसायटीभोपाल की ओर से फैयाज अहमद समते कइयों को हेल्प डेस्क प्रभारी बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.