ETV Bharat / state

लंबे इंतजार के बाद मंगलवार की सुबह झूम के बरसे बदरा, मौसम हुआ सुहाना - weather update

भोपाल में मंगलवार सुबह से ही बदरा झूम के बरस रहे हैं, जिससे लोगों को काफी दिनों से पड़ रही गर्मी से थोड़ी निजात मिली है.

It rained since Tuesday morning in Bhopal
मंगलवार सुबह भोपाल में हुई बारिश, लोगों की गर्मी से मिली राहत
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 8:34 AM IST

भोपाल। शहर में लोग पिछले महीने से ही गर्मी से परेशान हैं और अच्छी बारिश के इंतजार में थे. आखिरकार मंगलवार सुबह लोगों का इंतजार खत्म हुआ और मौसम मेहरबान हुआ, सुबह से ही जोरादार बारिश देखने को मिली. मंगलवार सुबह 6 बजे से बारिश का सिलसिला शुरु हुआ और देखते ही देखते तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई.

भोपाल में जुलाई महीने में बारिश कम देखने को मिली, हर साल जुलाई में औसतन जितनी बारिश होती थी, उससे भी 60 प्रतिशत कम हुई. ऐसा 10 साल बाद हुआ है, जब जुलाई माह में राजधानी में इतनी कम बारिश हुई है. हालांकि, प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं, जहां जुलाई माह में सामान्य से भी कम बारिश दर्ज की गई है, जिसकी वजह से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है.

किसानों ने फसल के बीज खेतों में डाल दिए हैं, लेकिन बारिश नहीं होती है तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है और लगी हुई फसल सूख सकती है. हालांकि, मंगलवार से शुरू हुई ये बारिश का सिलसिला आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा. प्रदेश के 21 जिलों में अभी तक सामान्य से काफी कम बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के अलावा, अरब सागर में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना है. वहीं राजस्थान पर भी एक चक्रवात मौजूद है, इसी तरह महाराष्ट्र पोस्ट पर भी ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. जिसकी वजह से प्रदेश में अच्छी बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बंगाल की खाड़ी के सिस्टम के कारण आज से कई जगहों पर बारिश का दौर शुरु हुआ है. बुधवार और गुरुवार को इस सिस्टम के आगे बढ़ने पर पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने के आसार हैं.

भोपाल। शहर में लोग पिछले महीने से ही गर्मी से परेशान हैं और अच्छी बारिश के इंतजार में थे. आखिरकार मंगलवार सुबह लोगों का इंतजार खत्म हुआ और मौसम मेहरबान हुआ, सुबह से ही जोरादार बारिश देखने को मिली. मंगलवार सुबह 6 बजे से बारिश का सिलसिला शुरु हुआ और देखते ही देखते तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई.

भोपाल में जुलाई महीने में बारिश कम देखने को मिली, हर साल जुलाई में औसतन जितनी बारिश होती थी, उससे भी 60 प्रतिशत कम हुई. ऐसा 10 साल बाद हुआ है, जब जुलाई माह में राजधानी में इतनी कम बारिश हुई है. हालांकि, प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं, जहां जुलाई माह में सामान्य से भी कम बारिश दर्ज की गई है, जिसकी वजह से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है.

किसानों ने फसल के बीज खेतों में डाल दिए हैं, लेकिन बारिश नहीं होती है तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है और लगी हुई फसल सूख सकती है. हालांकि, मंगलवार से शुरू हुई ये बारिश का सिलसिला आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा. प्रदेश के 21 जिलों में अभी तक सामान्य से काफी कम बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के अलावा, अरब सागर में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना है. वहीं राजस्थान पर भी एक चक्रवात मौजूद है, इसी तरह महाराष्ट्र पोस्ट पर भी ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. जिसकी वजह से प्रदेश में अच्छी बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बंगाल की खाड़ी के सिस्टम के कारण आज से कई जगहों पर बारिश का दौर शुरु हुआ है. बुधवार और गुरुवार को इस सिस्टम के आगे बढ़ने पर पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने के आसार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.