भोपाल। फ्रांस से उठे कार्टून विवाद के बाद पिछले दिनों राजधानी भोपाल में प्रदर्शन करने वाले आरिफ मसूद के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज की थी, जिसके बाद आरिफ मसूद ने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई है, और इसी जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई चल रही है, अगर मसूद के पक्ष में फैसला नहीं आता है तो उनकी गिरफ्तारी तय है.
- आरिफ मसूद की जमानत याचिका पर सुनवाई
आरिफ मसूद की अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में सुनवाई चल रही है, और इससे पहले सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने वीडियो जारी कर कहा था कि अगर उनकी जमानत याचिका नामंजूर होती है, तो वह कोर्ट में सरेंडर कर देंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. अगर जमानत खारिज होती है तो आरिफ मसूद को भोपाल जिला अदालत सरेंडर कर सकते हैं, सरेंडर से पहले पुलिस ने गिरफ्तारी की तैयारी कर ली है.
अदालत में उनके वकील अजय गुप्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पैरवी कर रहे हैं. मामले में पहले ही अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.
- क्या है पूरा मामला
फ्रांस से उठे कार्टून विवाद के बाद पिछले दिनों राजधानी भोपाल में विधायक आरिफ मसूद ने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने आरिफ मसूद के खिलाफ FIR दर्ज की थी, आरिफ मसूद पिछले कई दिनों से लापता थे, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनकी जमानत याचिका मंजूर नहीं की जाती है, तो वह कोर्ट में सरेंडर कर देंगे. जिसके बाद उन्होंने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी, जिसपर आज सुनवाई हो रही है.