ETV Bharat / state

प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ने से कोरोना के केस भी बढ़े, स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरीः प्रभुराम चौधरी - Kill Corona Campaign

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ी है. जिसके चलते पहले की तुलना में अब संक्रमण के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं.

Health Minister Prabhuram Chaudhary
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 6:30 PM IST

भोपाल। प्रदेश में किल कोरोना अभियान की शुरूआत कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए की गई थी. लेकिन ऐसा देखने में आ रहा है कि जुलाई महीने की शुरूआत से ही न केवल भोपाल बल्कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के केसों में बढ़ोत्तरी हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बिगड़ रहे हालातों पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का कहना है कि पहले की तुलना में ज्यादा टेस्टिंग की जा रहीं हैं. उसी के अनुपात से संक्रमण के मामले भी देखने को मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का कहना है कि कोरोना वायरस के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि लोगों में इसके लिए जागरूकता रहे. हम लोगों को रोको-टोको अभियान के तहत मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरुक कर रहे हैं.

इसके साथ ही हमारी कोशिश है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बढ़ाया जाए. प्रदेश के हर जिला अस्पताल में आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की तरफ राज्य सरकार काम कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक प्रदेश में रोजाना करीब 20 हजार तक टेस्ट किए जा सकें, इसकी भी व्यवस्था हो गई है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले इसलिए भी बढ़ रहे हैं, क्योंकि अब लोगों के मन से डर कम हो गया है. लोग बाहर जा रहे हैं. घूम-फिर रहे हैं. सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है.

भोपाल। प्रदेश में किल कोरोना अभियान की शुरूआत कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए की गई थी. लेकिन ऐसा देखने में आ रहा है कि जुलाई महीने की शुरूआत से ही न केवल भोपाल बल्कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के केसों में बढ़ोत्तरी हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बिगड़ रहे हालातों पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का कहना है कि पहले की तुलना में ज्यादा टेस्टिंग की जा रहीं हैं. उसी के अनुपात से संक्रमण के मामले भी देखने को मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का कहना है कि कोरोना वायरस के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि लोगों में इसके लिए जागरूकता रहे. हम लोगों को रोको-टोको अभियान के तहत मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरुक कर रहे हैं.

इसके साथ ही हमारी कोशिश है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बढ़ाया जाए. प्रदेश के हर जिला अस्पताल में आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की तरफ राज्य सरकार काम कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक प्रदेश में रोजाना करीब 20 हजार तक टेस्ट किए जा सकें, इसकी भी व्यवस्था हो गई है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले इसलिए भी बढ़ रहे हैं, क्योंकि अब लोगों के मन से डर कम हो गया है. लोग बाहर जा रहे हैं. घूम-फिर रहे हैं. सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.