भोपाल। राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जिसके चलते शहर की सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत किया जाता है. अतिरिक्त आयुक्त पुलिस सचिन अतुलकर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा की व्यवस्था बढ़ा दी गई है. कार्यक्रम स्थल व अन्य ऐसे स्थल जहां पर भीड़भाड़ होने की संभावना रहती है, वहां पुलिस की खास नजर है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंडों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है.
बाहर से आने- जाने वालों पर विशेष नजर : सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस बल के अलावा रिजर्व पुलिस बल को भी ड्यूटी पर लगाया गया है. जेएमबी के आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त रहेगी. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से, भोपाल में आने जाने वाले रास्तो पर भी गंभीरता से नजर रखी जा रही है. बाहर से आने वाले लोग जहां रुके हुए हैं, उनका वेरीफिकेशन इत्यादि की कार्रवाई की जा रही है.Har Ghar tiranga , Aazadi ka amrit mahotsav, Bhopal police alert mode, Independence Day celebrations