भोपाल। हमीदिया अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार अस्पताल के डॉक्टरों को बताया था, जिसे लेकर अब हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ आईडी चौरसिया ने संबंधित व्यक्ति से बात कर मामले की पड़ताल की है. वहीं इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने संबंधित व्यक्ति (नरेंद्र गहलोत) से बात कर मामले की जानकारी ली है, साथ ही डॉक्टरों से भी इस संबंध में बात की है.
ये भी पढ़ेंः हमीदिया अस्पताल पर गंभीर आरोप, वीडियो जारी कर मजबूर पिता मांग रहा मदद
डॉ आईडी चौरसिया के मुताबिक प्राथमिक तौर पर ये बात सामने आई है कि पिता अपनी बेटी की मौत से बहुत ज्यादा दुखी थे, जिसके चलते उन्होंने अपना वीडियो बनाकर वायरल किया है. इसमें अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई लापरवाही नजर नहीं आती है. इसके साथ ही हमने संबंधित व्यक्ति को आश्वासन दिया है कि उसकी दूसरे बेटी के हमीदिया अस्पताल में इस वक्त इलाजरत है, उसके उपचार में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, फिलहाल उनकी दूसरी बेटी की स्थिति सामान्य बनी हुई है.
बता दें कि शुक्रवार देर रात से ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें नरेंद्र गहलोत अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार हमीदिया अस्पताल प्रबंधन को बता रहे था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से मामले की जांच की गई.