ETV Bharat / state

गुजराती समाज 2 महीने तक गोद लेगा एक गांव, गुजराती भवन भी सरकार को देने का फैसला - bhopal news

लॉकडाउन के चलते राजधानी से सटे ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देखते हुए, गुजराती समाज ने एक गांव को 2 महीने तक गोद लेने का फैसला किया है. इसके साथ ही टीटी नगर में बना गुजराती भवन भी जरूरत पड़ने पर सरकार को देने का फैसला किया गया है.

Gujarati society will adopt a village for two months in bhopal
गुजराती समाज दो महीने तक गोद लेगा एक गांव
author img

By

Published : May 5, 2020, 12:07 PM IST

भोपाल। कोविड-19 संक्रमण के चलते किए गए लॉकडाउन का असर शहरों से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई देने लगा है.जहां ग्रामीणों को जरूरी घरेलू समान नहीं मिल पा रहा है. जिससे उन्हें जीवनयापन में परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए गुजराती समाज ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत उन्होंने जिले के एक गांव को 2 महीने के लिए गोद लेने का फैसला किया है. इसके अलावा समाज का गुजराती भवन, जो टीटी नगर क्षेत्र में बनाया गया है, उसे भी जरूरत पड़ने पर सरकार को देने का फैसला लिया गया है.

गांव का रखा जाएगा पूरा ख्याल

दरअसल, लॉकडाउन के चलते गांव में रहने वाले गरीबों के सामने पेट भरने का संकट पैदा हो गया है. जिसके चलते गुजराती समाज ने इनकी मदद करने की योजना बनाई और एक गांव को चिन्हित किया. इस गांव में पहले 7 दिनों का राशन गांव के सभी घरों को वितरित किया जाएगा. इसके बाद लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए वहां रह रहे परिवारों को जरूरत के मुताबिक सामग्री नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाएगी.

गुजराती समाज के अध्यक्ष संजय पटेल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग दूसरी जगह काम करने पर आश्रित हैं. लेकिन ऐसी स्थिति में उनके पास अब काम नहीं बचा है. जिससे उन्हें घर चलाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसी स्थिति में समाज एक छोटी सी मदद करना चाहता है. जिसके चलते राजधानी के पास का एक गांव गोद लेने का फैसला किया गया है.

भोपाल। कोविड-19 संक्रमण के चलते किए गए लॉकडाउन का असर शहरों से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई देने लगा है.जहां ग्रामीणों को जरूरी घरेलू समान नहीं मिल पा रहा है. जिससे उन्हें जीवनयापन में परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए गुजराती समाज ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत उन्होंने जिले के एक गांव को 2 महीने के लिए गोद लेने का फैसला किया है. इसके अलावा समाज का गुजराती भवन, जो टीटी नगर क्षेत्र में बनाया गया है, उसे भी जरूरत पड़ने पर सरकार को देने का फैसला लिया गया है.

गांव का रखा जाएगा पूरा ख्याल

दरअसल, लॉकडाउन के चलते गांव में रहने वाले गरीबों के सामने पेट भरने का संकट पैदा हो गया है. जिसके चलते गुजराती समाज ने इनकी मदद करने की योजना बनाई और एक गांव को चिन्हित किया. इस गांव में पहले 7 दिनों का राशन गांव के सभी घरों को वितरित किया जाएगा. इसके बाद लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए वहां रह रहे परिवारों को जरूरत के मुताबिक सामग्री नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाएगी.

गुजराती समाज के अध्यक्ष संजय पटेल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग दूसरी जगह काम करने पर आश्रित हैं. लेकिन ऐसी स्थिति में उनके पास अब काम नहीं बचा है. जिससे उन्हें घर चलाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसी स्थिति में समाज एक छोटी सी मदद करना चाहता है. जिसके चलते राजधानी के पास का एक गांव गोद लेने का फैसला किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.